धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओ सहित आठ लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल



जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित नगर क्षेत्र के कस्बा के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिह्न आदि बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोग गरीब बस्तियों में लोगों की बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस चार महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक त्रिपाठी व विनोद जायसवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं। गरीब दलित परिवारों को बहला फुसलाकर उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके से धर्म परिवर्तन करवा रहीं 4 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से क्रॉस चिह्न, बाइबल व दवाईयां बरामद की गईं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस दौरान बजरंग दल के टीपू सेठ, सिद्धार्थ मौर्य, मनीष मिश्रा, रोहन चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई