डाक विभाग की नई पहल, अब पेंशन धारियों का घर बैठे बनेगा जीवित प्रमाणपत्र


जौनपुर। पेंशन के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष कोषागार व संबंधित विभाग में उपस्थित होकर जीवित प्रमाणपत्र देना होता है। इसे देखते हुए डाक विभाग की तरफ से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए डाकियों को जिम्मेदारी दी गई है। डाकिया मौके पर पहुंचकर जीवित प्रमाणपत्र बना दे रहे हैं। इसके एवज में 70 रुपये लिए जा रहे हैं।
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनभोगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकें। इसे प्राप्त करने के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर डाकिए और ग्रामीण डाक सेवकों के बड़े नेटवर्क से डाकघरों और पेंशनभोगियों के घर पहुंचकर अथवा शिविर में यह सेवा प्रदान की जा रही है। अब तक 244 पेंशन भोगियों के घर पहुंचकर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाया गया।
पेंशनभोगी केवल नजदीकी डाकघर, डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं। जो अनुराध पर दिए गए पते पर उनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाते हैं। इसके लिए डाकिया के पास डिजिटल मोबाइल होता है, जिससे डाटा ऑनलाइन किया जाता है। इन डाकियों की तरफ से 70 रुपये शुल्क लिया जाता है। इस सेवा के लिए पेंशन भोगी को केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देना होगा। प्रक्रिया पूरी होने पर पेंशनभोगी के मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण एसएमएस मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई