तीर्थ यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर 45 से अधिक घायल, नौ की हालत गंभीर


जौनपुर। महाराष्ट्र से यूपी के धार्मिक तीर्थस्थलों का भ्रमण करने आई तीर्थयात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने वाराणसी लखनऊ मार्ग पर स्थित लंभुआ के पास जबरदस्त टक्कर मार दी। जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ में यह हादसा रविवार की अर्ध रात के बाद करीब दो बजे हुआ। अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस दुर्घटना में 45 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह बस काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी की तरफ जा रही थी। 
इन घायलों में नौ गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी का इलाज लंभुआ के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,