तीर्थ यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर 45 से अधिक घायल, नौ की हालत गंभीर


जौनपुर। महाराष्ट्र से यूपी के धार्मिक तीर्थस्थलों का भ्रमण करने आई तीर्थयात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने वाराणसी लखनऊ मार्ग पर स्थित लंभुआ के पास जबरदस्त टक्कर मार दी। जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ में यह हादसा रविवार की अर्ध रात के बाद करीब दो बजे हुआ। अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस दुर्घटना में 45 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह बस काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी की तरफ जा रही थी। 
इन घायलों में नौ गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी का इलाज लंभुआ के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई