यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने 1250 वाहनो का किया चालान



जौनपुर। जनपद में पुलिस विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर 24 के दौरान मंगलवार को शैक्षिक संस्थान शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी अम्बेडकर तिराहा में जागरुकता कार्यक्रम किया गया तथा शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुवे प्रवर्तन की कार्यवाही में 1250 वाहनों का चालान किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर देवेश सिंह, आरटीओ आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के तहत शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी पर पहुंच कर 400 बच्चों के माध्यम से यातायात जागरूकता से सम्बन्धित रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला,पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। हेलमेट व सीटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फिल्म लगाये वाहनों से फिल्म उतरवाया गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 1250 वाहनों का चालान किया गया।
             
यातायात माह में दिनांकः12 नवंबर 24 को की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही
कुल चालान संख्याः--1250
बिना हेलमेट वाहन चलानाः--964
बिना सीट बेल्ट वाहन चलानाः-- 41
तीन सवारी वाहन चालानाः-- 32
यातायात नियमों का उल्लंघनः-- 7
मोबाइल से बात करते हुये वाहन चलानाः-- 28
खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोगः--12
वाहन में काली फिल्म का प्रयोगः-- 1
बिना डी0एल0 वाहन चलानाः-- 12
वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोगः-- 1
ओवर स्पीड वाहन चलानाः-- 1
नो पार्किंगः-- 23
शेष अन्य धाराओ मेः-100

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,