पिता के हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी प्रधानाचार्य की हत्या पुलिस ने खुलासा कर हत्यारो को भेजा जेल



ज्ञानपुर के योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा किया और बताया कि पिता की हत्या का बदला लेने के लिए भाड़े के शूटरों से हत्या कराई गई थी। बताते चलें कि  27 साल पहले पिता की हत्या का बदला लेने के लिए युवक ने अपने दोस्त की सहायता से भाड़े के दो शूटरों के द्वारा योगेन्द्र सिंह की हत्या करायी थी। हत्यारे शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने अनुसार अमिलौरी निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या के बाद पांच टीमों का गठन किया गया था। टीमें जौनपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में दबिश देकर हत्यारों की सुराग तलाश रही थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल और मृतक प्रधानाचार्य के घर जाने वाले सीसी कैमरों की निगरानी की। जिससे अहम सुराग हाथ लगे। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल मास्टरमाइंड सौरभ सिंह निवासी चिल्ला शिवकुटी, प्रयागराज के साथ उसके दोस्त मो. कलीम निवासी रूदापुर, फाफामऊ प्रयागराज को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर चकपड़वना के पास से गिरफ्तार किया।
हत्या का मास्टरमाइंड सौरभ सिंह 1997 में इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता स्व. अजय बहादुर सिंह का पुत्र है। 1997 में नियुक्ति के कुछ ही दिन बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी। पुलिस की पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे। हत्या के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह ने बताया कि उसने अपनी पिता की हत्या का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि घटना के एक महीने पहले से प्रधानाचार्य की दो वाहनों से रेकी की जा रही थी। जिसमें एक वाहन हत्या के मास्टरमाइंड सौरभ की थी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज