ट्रेनो के आरक्षित टिकट बुकिंग की समय सीमा में जानिए क्या हो गया है बदलाव, कब होगा प्रभावी



ट्रेनों में टिकट की बुकिंग कराने के लिए 120 दिन पहले टिकट बुक कराने का नियम है, लेकिन भारतीय रेलवे ने यह व्यवस्था अब बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को अब 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले ही टिकट को बुक कराना पड़ेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग की मियात 120 से से घटाकर सीधे आधा यानी 60 दिन कर दिया है। यह नई व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी हो जाएगी। 
ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बुक करने की व्यवस्था में बदलाव हो गया है। अब यात्री 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, लेकिन अब 60 हो गई है। 
रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन (एआरपी) पीरियड को घटा दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,