जन जन तक पहुंचाये योग और आयुर्वेद - अचल हरीमूर्ति


जौनपुर।तहसील शाहगंज के योग प्रशिक्षकों के लिए एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेंट थॉमस रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सुबह पांच बजे से सात बजे तक यह एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा योग शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए बताया गया की जन जन तक योग की सहभागिता को सुनिश्चित करनें के लिए इस तरह के योग प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित किया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की जब आसन और व्यायामों के साथ कुछ सुनिश्चित प्राणायामों के अभ्यासों को लम्बे समय तक किया जाता है तो उससे साध्य और असाध्य दोनों बिमारियों का समाधान बहुत ही सहजता के साथ हो जाता है। मंत्रों के वर्तुल के साथ ध्यान और प्राणायामों का लम्बे समय तक अभ्यास मन,चित्त और चेतना के विकारों का सम्पूर्ण समाधान कर देता है। सर्वोत्तम मनोदैहिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास के साथ आहार का भी विशेष प्रभाव होता है इसलिए जितना संभव हो सके पौष्टिकता से परिपूर्ण सुपाच्य आहारों का ही सेवन करें। इस मौके पर डा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश चौबे,शिव कुमार यादव,विरेन्द्र यादव, श्री प्रकाश योगी, मोनू यदुवंशी,दीपचंद और राजवंश सिंह सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,