प्रधानाचार्य हत्याकांड में पुलिस के है हाथ खाली अपराधी आज भी है पुलिस पकड़ से दूर,हत्याकांड की सूई जमीनी विवाद पर टिकी


इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि वह खुलासे के बेहद करीब है। इस मामले में बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रधानाचार्य की हत्या जमीन संबंधी विवाद में की गई है। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
भदोही कोतवाली के अमिलौरी गांव निवासी इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की बीते सोमवार की सुबह कॉलेज आते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन भी हुआ है, लेकिन अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।
हत्याकांड के बाद अगले ही दिन पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को उठाया था। वहीं दूसरे दिन इलाहाबाद, जौनपुर और मुंबई तक पहुंची और संदिग्धों से पूछताछ कर लौट आई। मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली जरूर हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि वह घटना के खुलासे के करीब है। बृहस्पवितार को भी पुलिस ने दो लोगों को उठाया है।
चर्चा है कि प्रधानाचार्य की हत्या जमीन संबंधी विवाद में की गई है। प्रधानाचार्य ने डेढ़ साल पहले ही नई बाजार में जमीन ली थी। इसे लेकर कुछ लोगों से विवाद था। पुलिस हत्या के हर पहलुओं पर सघन जांच कर रही है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। खुलासे के बेहद करीब है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज