बरसठी के विवेक हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार गया जेल
जौनपुर। थाना बरसठी की पुलिस ने विवेक यादव हत्याकांड के अभियुक्त रोहित यादव पुत्र प्रेम सागर यादव निवासी ग्राम चमरहां थाना बरसठीको आज रविवार को थाना क्षेत्र के गहली कठार मोढ़ के पास से गिरफ्तार कर थाने में दर्ज मुअसं 277/24 धारा 115(2), 140(1),191(2),103(1), 238(क), 3(5) बी0एन0एस0 मे हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
यहां बता दे विगत 06 अक्टूबर को सायंकाल के समय विवेक यादव का अपहरण किया गया था 07 अक्टूबर को विवेक यादव की लाश जनपद भदोही स्थित एक तालाब के किनारे खेत में मिली थी। थाना बरसठी में पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था लाश मिलने पर हत्या में तब्दील कर दिया गया। विवेक यादव की हत्याकांड के बाद बरसठी क्षेत्र के निगोह बाजार में खासा बवाल हुआ था जिसमें पुलिस के लोग भी घायल थे। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद किया जा चुका है लगभग दो सप्ताह बाद दूसरा आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है शेष की तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment