गोवंश संरक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली तमाम खामियां, किसी को नोटिस तो को सुधार का निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा बृहद गो संरक्षण केन्द्र निजामुद्दीनपुर वि०खं० मडियाहूँ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।गो संरक्षण केन्द्र में कुल 335 गोवंश संरक्षित पायें गये। जिलाधिकारी ने विजयदशमी के पावन पर्व पर गो संरक्षण केन्द्र में संरक्षित गोवंशो को गुड़, चना एवं केला खिलाया । गौशाला में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाए जाने पर हरे चारे की व्यवस्था हेतु नैपियर घास/हरे चारे की बुवाई हेतु ग्राम प्रधान को निर्देश दिये। जिलाधिकारी  के द्वारा बृहद गो संरक्षण केन्द्र में वृक्षारोपण नही होने पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की गयी। इस सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जौनपुर को गोसंरक्षण केन्द्र हेतु लगभग 5-6 फीट का छायादार पौधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश देते हुए पौधरोपण हेतु लगभग 2 फीट का गड्‌ढा व उसमें जैविक खाद्य इत्यादि से तैयार कराकर पौधरोपण किये जाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। 
कार्यदायी संस्था द्वारा निर्मित बृहद गो संरक्षण केन्द्र में पशु शेड एवं भूसा गोदाम की छत टूटी पायी गयी। इसके लिए कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत किये जाने हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी जौनपुर को निर्देश दिया गया। गोसंरक्षण केन्द्र में  गोवंशों की टैगिंग के सम्बन्ध में उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी मड़ियाहूँ द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 15 नये गोवंश संरक्षित किये गये है जिनमें शीघ्र आज ही टैगिंग किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।     
जिलाधिकारी ने  रोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि नये संरक्षित गोवंशो में टैगिंग की व्यवस्था की जाय। बृहद गोसंरक्षण केन्द्र निजामुद्दीनपुर में साफ-सफाई एवं संचालन की व्यवस्था ठीक नहीं है। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि गौशाला में उक्तानुसार व्यवस्था में सुधार लाते हुए तत्काल बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय एवं समस्त संबन्धित को उक्त का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। 
निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी मडियाहूँ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जौनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई