दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री, वाहन जल कर हुआ राख
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तत्कार सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। स्कॉर्पियो सवार आठ लोग सुरक्षित हैं।
यह है मामला
चंदौली के मुगलसराय निवासी राजकुमार पटेल अपने परिवार के साथ निजी वाहन स्कॉर्पियों से विंध्याचल दर्शन पूजन हेतु जा रहे थे। थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना अदलहाट पुलिस व फायर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। स्कॉर्पियों सवार सभी आठ दर्शनार्थी सुरक्षित हैं।
Comments
Post a Comment