राजस्थान में न्यायिक मजिस्ट्रेट बनी जौनपुर की यह बिटिया,मिल रही है बधाइयाँ

 
 जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.जेपी सिंह की पुत्री, साखी सिंह रघुवंशी ने अपने पहले ही प्रयास में राजस्थान कैडर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित होने के साथ ही जनपद का मान बढ़ाया है। साखी के इस उपलब्धि पर उनके परिवार और जनपद के प्रबुद्ध जनों से बधाई मिल रही है।
साखी सिंह रघुवंशी का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने कठिन परिश्रम और लगन से उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। उनके इस महत्वपूर्ण सफर में माता-पिता का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है।और इस सफलता के पीछे उनकी दृढ़ निश्चय और समर्पण की भावना मुख्य रूप से शामिल है।साखी के पिता डॉ. जेपी सिंह ने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि साखी की यह सफलता सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर लगन और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने सभी शुभेच्छुओं का आभार प्रकट किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई