रामकथा के लिए बीआरपी मैदान में हुआ भूमि पूजन प्रायोजक ज्ञान प्रकाश सिंह ने निभाया अपना वादा
जौनपुर। नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्ठमी के दिन रामकथा के भव्य आयोजन के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भूमि पूजन किया। आचार्य डॉ पंडित रजनीकांत द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण एवं रामचरणानुगामी भक्तजनों की उपस्थिति में पूजन, हवन कराया जिसके बाद कथास्थल पर भव्य पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया।
इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछले साल रामकथा के समापन के दिन आभार व्यक्त के दौरान उपस्थित लोगों के सामने मैंने कहा था कि अगले साल भी इसी मैदान में इससे भी भव्य रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रामायण की एक चौपाई को कहते हुए कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर बचन न जाई... । जनता के सामने किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रभु राम की भव्य रामकथा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज के मुख से लोगों को सुनने को मिलेगा। बताते चलें कि यह रामकथा सेवाभारती के नेतृत्व में ज्ञान प्रकाश द्वारा प्रायोजित की गई है। उन्होंने यह रामकथा कराकर रामायण की चौपाई को चरितार्थ कर दिया। एक बार फिर पूरा जनपद राममय हो जाएगा और आस-पास का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाएगा।
इस मौके पर आरएसएस के जिला संघ चालक डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि जनपदवासी रामकथा सुने, लेकिन उसके बाद भगवान राम के आदर्श एवं उनके चरित्र को अपने दैनिक जीवन में उतारने का प्रयास करें, तभी देश में रामराज आना संभव है।
सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. तेज सिंह ने कहा कि इस रामकथा में आरएसएस के सभी संगठनों के पदाधिकारी सहयोग करेंगे और यह रामकथा सेवाभारती के नेतृत्व में हो रही है और इसके प्रायोजक बड़े भाई ज्ञान प्रकाश सिंह हैं। जनपदवासियों से यह अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस रामकथा में उपस्थित होकर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रेमभूषण जी महाराज के रामकथा को सुने।
विभाग सेवा प्रमुख डॉ. वेदप्रकाश ने कहा कि बहुत सौभाग्य से इस तरह की रामकथा सुनने को मिलती है। आरएसएस के सभी विंग इस कथा को सफल बनाने के लिए लगे हैं। जनपदवासियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस कथा को ऐतिहासिक बनाया जाए।
इस मौके पर डॉ तेज सिंह, डॉ सुभाष सिंह, वेद प्रकाश, रविन्द्र, विमल सिंह, डॉ उदयराज, डॉ विजेंद्र नाथ, सुरेश सिंह, डॉ मधुकर तिवारी, रमेश 'रामा', शरद पाठक, अरविन्द सिंह, दुर्गेश, गौरव, बलवंत, सत्यप्रकाश, शैलेन्द्र सोनकर, सुग्गु मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, सुनील यादव, श्रीमती सुमन, रागिनी सिंह, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, श्रीमती सोनिया गिरी, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, श्रीमती किरन, डॉ. सरला त्रिपाठी, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती रेखा सहित सम्मानित मातृ शक्तियां एवं बंधुजन उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment