पीयू के इंजिनियरिंग कालेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित जानिए कौन रहा फस्ट सेकेंड थर्ड


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पॉलिटेक्निक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) और बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की भूमिका में विभागाध्यक्ष प्रो संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वतंत्र तिवारी द्वितीय स्थान पर विष्णु कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर धनंजय चौहान रहे। प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभागीय एकस्ट्रा करिकुलर समिति के समन्वयक श्री सुबोध कुमार, सहसमन्वयक श्री हिमांशु तिवारी व सदस्य श्री मो रेहान ने किया। इस अवसर पर  विभाग के शिक्षक डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, शशांक दुबे, अंकुश गौरव, नवीन चौरसिया,  तकनीकी कर्मचारी श्री संतोष कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि कृष्ण कुमार चौहान, दिव्यांशु सिंह, जयेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार