युवक का शव फांसी के फन्दे से लटकता मिला,परिजन को हत्या की आशंका,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी



जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर क्षेत्र स्थित पवई लाडपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव उसी के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार और आम जन हत्या की आशंका जता रहे है।
गधुवई निजामाबाद निवासी 20 वर्षीय सचिन यादव दो वर्षों से सरायमीर स्थित एक कपड़ा व्यवसायी जावेद अहमद के यहां हिसाब किताब और माल का लेखा-जोखा देखने का काम करता था। मंगलवार की शाम सचिन अपनी बाइक को व्यवसायी जावेद अहमद के घर खड़ी कर मेला देखने की बात कह कर चला गया।
देर रात तक घर वापस नहीं आने पर जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। बुधवार की सुबह सचिन के कमरे पर सफाई करने वाला पहुंचा तो देखा सचिन दुपट्टा के सहारे लटका हुआ है, उसका पैर जमीन पर मुड़ा हुआ पड़ा था। घटना के बाबत स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने बताया की पुलिस सभी पहलुओ पर मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,