करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति को मार डाला अब खुद पहुंच गई सलाखों के पीछे जेल,जानिए क्या है कहांनी


एक तरफ सुहागिन महिलाएं करवाचौथ पर अपनी पति के लम्बी उम्र के लिए ब्रत रखकर पूजन अर्चन करती रही वहीं दूसरी ओर एक ऐसी महिला थी जिसने करवाचौथ पर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया अब पहुंच गई जेल में सलाखों के पीछे हलांकि सुहागिनें करवाचौथ का पर्व रविवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। महिलाओं ने सोलह शृंगार कर दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। लेकिन हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कड़ा के एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे, जिसने करवा चौथ के दिन पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। जिसमें एक महिला ने करवाचौथ पर अपने पति को मैक्रोनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस्माइलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार (32) मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे। एक अन्य युवक को लेकर उनका पत्नी सविता से अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को भी युवक से फोन पर बात करने को लेकर दंपती के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि इसके बाद सविता ने मैक्रोनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कुछ देर में शैलेंद्र की हालत बिगड़ने लगी तो सविता घर से फरार हो गई।  
परिजन शैलेंद्र को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे पहले उसने घर वालों को घटना बताई, जिसका वीडियो बना लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ की फिर विधिक कार्यवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौका मुआयना के दौरान मृतक के घर में कई चूहे मरे मिले। इसके अलावा आरोपी पत्नी से जब मैक्रोनी खाने को कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया। इससे शक गहरा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

तहसीलदार से एसडीएम बने इन 67 अधिकारियों को मिली नयी तैनाती, जानें किसे कहां भेजा गया

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश