टीडीपीजी कालेज के शिक्षको को प्रमोशन मिलने पर प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामना



जौनपुर। टीडी कॉलेज में शिक्षकों के प्रमोशन के लिए पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराई गई।पदोन्नति प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्रतिनिधि प्रो. रमेश चंद्र यादव, टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओपी सिंह एवं आइक्यूएसी के प्रो. अमित श्रीवास्तव तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विषय विशेषज्ञों की देखरेख में प्रक्रिया पूरी कराई गई। इसमें डॉ. सुदेश कुमार सिंह ,डॉ. संतोष कुमार सिंह ,डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. पद्माक्षी सिंह का प्रोफेसर पद नाम एवं एजीपी ऐकेडमिक ग्रेड पे पर हुआ।
इसी प्रकार डॉ. सुशील त्रिपाठी का एजीपी 8000 पर एवं डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सुनील ओझा ,डॉ. अरविंद सिंह ,डॉ. प्रेमचंद ,डॉ. जितेंद्र पाल चौधरी का एजीपी 7000 पर पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पदोन्नति पाने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामना दी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, प्रो.डीके सिंह, प्रो. राम आसरे सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. माया सिंह, डॉ. नरेंद्र देव पाठक ने शिक्षकों को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,