दबंगो ने शिक्षक सहित परिवार के चार सदस्यो को गोलियों से भूना, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी



यूपी के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम दबंग हमलावरों ने किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीकांड में शिक्षक, उनकी पत्नी, पुत्र व बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। 
बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी हरेंद्र प्रताप का कहना है कि घटना हुई है। मौके की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,