शाहगंज कोतवाली में पुलिस ने मटरु बिंद की हत्या कर कहांनी के आत्म हत्या बता रही है, सदन में उठेगा मामला - सांसद जौनपुर
जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज पुलिस की अभिरक्षा में बढ़ौना गांव के मटरू विन्द की मौत पर जौनपुर पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि मटरू विन्द की मौत को लेकर पुलिस चाहे जो कहांनी गढ़े लेकिन उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होने पर सच सामने आ सकेगा, इसलिए प्रदेश की सरकार से मांग है कि मटरू विन्द काण्ड की न्यायिक जांच कराने का आदेश निर्गत करे ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
सांसद श्री कुशवाहा ने तर्क दिया कि जब शौचालय की छत ही छह फिट ऊंची है और खिड़की पांच फिट की ऊंचाई पर है। मटरू बिन्द खुद पांच फिट तीन इंच का बताया जा रहा है तो फांसी कैसे लग सकती है। अगर थाना शाहगंज सहित पुलिस के आला अफसरो की कहांनी को मान भी लिया जाये तो शौचालय के अन्दर मटरू विन्द को रस्सी कैसे और कहां से मिली,पुलिस अधीक्षक का बयान है कि रसरी के सहारे फांसी लगाई थी।
सांसद ने कहा कि कानून है कि पुलिस अभिरक्षा में रहने वाले व्यक्ति की निगरानी पुलिस को हर समय हर पल करनी चाहिए मटरू फांसी लगा लिया और पुलिस बेखबर रही उसकी मौत के बाद पुलिस को पता चला यह बात कुछ हजम नहीं होती है। सांसद ने कहा कि निश्चित रूप से पुलिस ने ही 52 वर्षीय वृद्ध को मार डाला और फर्जी कहांनी रचते हुए खुद को बचा लिया है।
सांसद ने कहा कि पुलिस एक तरफ तो बयान देती है कि आठ बजे सुबह मटरू विन्द ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया दूसरी ओर 19 अक्टूबर को मुअसं 351 /24 से धारा 304 बीएनएस 2023 के तहत 10 बजकर 57 मिनट पर मटरु बिंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जाता है। जब मटरू की मौत हो गई तो एफआइआर दर्ज करने का औचित्य क्या और क्यों रहा। पुलिस की यह सब कारगुजारियां उसको सवालो के कटघरे में खड़ा करती है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि गरीब मजलूम और कमजोर वर्ग के उपर पुलिस की कार्रवाईयां प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रही है। मटरू बिन्द की घटना इसका साफ संकेत कर रही है। आखिर मटरु बिंद की घटना के लगभग एक सप्ताह बीतने को है अभी तक दोषी पुलिस जनो के खिलाफ कोई कार्रवाई सरकार ने नही किया है। इससे संकेत मिलता है कि सबकुछ सरकार के ही इशारे पर हो रहा है।
सांसद ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल 26 अक्टूबर को मटरू विन्द के परिवार से मिलने के लिए बढ़ौना गांव जाएगा वहां पर ग्रामीण जनो सहित परिवार के लोग बेटी और पत्नी से मुलाकात कर सच जानने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद सपा अध्यक्ष के निर्देश पर मटरू को न्याय दिलाने के लिए सपा संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी। इतना ही नहीं इस मुद्दे को लोकसभा में सदन के अन्दर उठाया जायेगा और मटरू विन्द के हत्यारो को दण्डित कराने का पूरा प्रयास होगा।
Comments
Post a Comment