अंतर महाविद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पी.जी कॉलेज बना चैम्पियन



जौनपुर। अंतर महाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज चैम्पियन बना जबकि तिलक धारी महाविद्यालय जौनपुर को उप विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 4 महिला और 6 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो उड़ीसा और मणिपुर में होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलेंगे। 
बतादे यह प्रतियोगिता रविवार 20 अक्टूबर को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ परिसर में स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने प्रतियोगिता से जुड़े टीम मैनेजरों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की पुरुष बैडमिंटन प्रातियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज चैम्पियन बना जबकि तिलक धारी महाविद्यालय जौनपुर को उप विजेता घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 4 महिला और 6 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो उड़ीसा और मणिपुर में होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलेंगे। इस प्रतियोगिता के विश्विद्यालय पर्यवेक्षक प्रोफेसर शेखर सिंह और मैच ऑफिसर्स के रूप में नरेन्द्र पाठक, राधेश्याम मौर्य एवं राहुल यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह जी, प्रोफेसर इन्दु प्रकाश सिंह, प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, महाविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० राहुल यादव, डॉ० सतीश कुमार, डॉ० संजय तिवारी, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, कुमार राज पाण्डेय, राकेश सरोज, शाश्वत मिश्र, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी