डीएम की समीक्षा बैठक में लघु सिंचाई अभियंता का दावा कोई भी विकास खण्ड अतिदोहित नहीं

 
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोई विकास खण्ड अतिदोहित श्रेणी में नहीं है। मात्र 02 विकास खण्ड कमशः बदलापुर एवं महराजगंज ही क्रिटिकल श्रेणी में है तथा 07 विकास खण्ड कमशः केराकत, सिरकोनी, रामनगर, मुफ्तीगंज, करंजाकला, सिकरारा एवं धर्मापुर सेमीक्रिटिकल एवं शेष विकास खण्ड सुरक्षित श्रेणी में है। 
क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकास खण्डों को सुरक्षित श्रेणी में लाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा आगामी वर्षों में कराये जाने वाले वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के कार्यों की विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अन्य समस्त विभागों से उनके द्वारा आगामी वर्षों में वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के अन्तर्गत जो कार्य कराये जाने हैं उससे सम्बन्धित कार्ययोजना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। 
अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा प्रस्तावित कार्यों यथा एनिकट, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना, चेकडैम निर्माण एवं तालाबों की सूची बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गयी। जिसके कम मे जिलाधिकारी द्वारा कार्यस्थलों के फोटोग्राफ्स मय अक्षांश/देशान्तर सहित कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, विकास खण्ड में कार्यरत लघु सिंचाई के अवर अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी