अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ छेड़खानी विरोध करने पर छत से फेंका एफआईआर दर्ज आरोपियो की तलाश जारी



जौनपुर। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर अनुसूचित जाति की किशोरी को छत से नीचे फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक किशोरी 20 सितंबर की रात आठ बजे सामान लेने जा रही थी। उसी समय एक भवन की छत पर चल रहे जिम के संचालक ने उसे बुलाया।
किशोरी को वहां पहुंचने पर पहले से बैठे कुछ लोगों ने उससे छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो उसे आरोपियों ने छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। परिवार के लोग किशोरी को बीएचयू ले गए। यहां किशोरी का उपचार चल रहा है।
कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात तहरीर मिलने पर जिम संचालक सत्यम सिंह निवासी कुसरना थाना केराकत और राजा साहब निवासी पोखरा पचहटिया थाना लाइन बाजार समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,