अरबाज के हत्यारे गिरफ्तार गये जेल,पुलिस ने हत्या के कारण का कर दिया खुलासा


जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर गांव में 21 अक्तूबर को गांव के तालाब में मिले बालक के सिर विहीन शव की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या को अंजाम देने वाले बड़े पिता और तीन चचेरे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेजा।
पुलिस ने कहना है कि घटना के पीछे बालक के पिता पर पूर्व में हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में समझौता नहीं करने को लेकर उसके पुत्र की हत्या करने की बात आरोपियों ने स्वीकारी है। 4 अक्तूबर को गांव निवासी आसमां बानो का छह वर्षीय पुत्र अरबाज घर के बगल राम जानकी मंदिर पर आयोजित मेले में सामान खरीदने गया था कि वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजनों ने तलाश करने के बाद थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया।
पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई थी। 21 अक्टूबर को अरबाज का सिर और धड़ तालाब में अलग-अलग मिला था। मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके जेठ नुरुल्लाह और इनके तीन पुत्र अकबर, हैदर उर्फ मजनू तथा असगर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। घटना स्थल पर मिले धमकी व लेनदेन के विषय में मिले पत्र को देख पुलिस को शक था कि घटना को अंजाम देने में किसी तीसरे का हाथ हो सकता है। जिसकी तफ्तीश चल रही थी।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम चारों आरोपियों को बिशुनपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि सितंबर में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में अरबाज के पिता शारुल्ला के सिर में गंभीर चोटें आई थी। मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले का केस सभी पर दर्ज किया था। इसमें सुलह समझौते को लेकर आसमां बानो से तमाम प्रयास किए गए। लेकिन वह सुलह को राजी नहीं हुई। जिसको भयभीत कर समझौता कराने के लिए उसके छोटे बेटे का 4 अक्तूबर को मंदिर से अपहरण कर लिया। उसका गला दबाकर हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तो को घटना के बाबत दर्ज मुअसं 315/24 से धारा 137(2), 140(1), 103, 238 बीएनएस के तहत जेल भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

सद्भावना क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान का जोरदार स्वागत

तहसीलदार से एसडीएम बने इन 67 अधिकारियों को मिली नयी तैनाती, जानें किसे कहां भेजा गया

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश