पांच सूत्रीय मांग को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ किया प्रदर्शन




जौनपुर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ (एन.एफ. पी.ए) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर  जौनपुर डाक मंडल के कर्मचारी ने मंगलवार को लंच आवर प्रदर्शन किया! कर्मचारी की मूलतः पांच मुख्य मांगे विभाग के समक्ष रखी है १. न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर एन .एफ. पी .इ ग्रुप की मान्यता तत्काल बहाल करो।2. १८ माह का डी. ए/ डी. आर का एरियर भुगतान करो। 3. आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। 4. पुरानी पेंशन जल्द बहल करें।5. मृतक आश्रित कोटे को शत प्रतिशत किया जाए। 
इस अवसर पर अखिल भारतीय कर्मचारी संघ ग्रुप. सी  जौनपुर मंडल के अध्यक्ष  हीरालाल यादव ,सचिव मोहम्मद शकील खान पी ४ संगठन के उपाध्यक्ष हरिशंकर यादव, संघ के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह कोषाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पोस्ट मास्टर  सत्य प्रकाश मिश्रा ,प्रभात कुमार बृजेश यादव, राहुल चौहान, सुनील कुमार, धर्मजीत , मनोज दुबे, भिवदास यादव, नुजहत फातिमा, प्रतिभा कुमारी, बीना मौर्या , सोनालीवकुमारी, विशाल यादव , सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई