जेल अधीक्षक का प्रयास: महिला बन्दी भी रह सकेंगी करवाचौथ का व्रत



जौनपुर। जिला कारागार में जेल अधीक्षक के प्रयास से कारागार में निरूद्ध महिला  बन्दियो ने भी करवाचौथ का व्रत रखेगी और पूजन अर्चन भी करेंगी। इस सन्दर्भ में जेल अधीक्षक  ने अवगत कराया है कि अखिल महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट भारत, शाखा-जौनपुर की महिला सदस्यागण श्रीमती ललिता मिश्रा, श्रीमती सुनीता शुक्ला एवं श्रीमती संगीता मौर्या कारागार पर आयी। उनके द्वारा महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों से बात-चीत की गयी। बात-चीत के दौरान 06 महिला बन्दियों द्वारा करवा चौथ का व्रत रखने की बात बतायी गयी। संस्था की महिला सदस्यों द्वारा व्रत रखने वाली महिला बन्दियों को पूजन, सुहाग की सामग्री, फल, मिष्ठान एवं पूजा की पुस्तक दी गयी। साथ ही करवा चौथ के व्रत के महत्व को बताया गया। 
जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार एवं महिला बन्दियों ने संस्था से आयी महिला सदस्या गणों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार, डा० अमर नाथ पाण्डेय, श्रीमती रेनू जायसवाल महिला शिक्षिका, उप कारापाल नन्द किशोर, उप कारापाल श्रीमती सुषमा शुक्ला एवं महिला हेड जेल वार्डर श्रीमती चिन्ता देवी व अन्य महिला जेल वार्डर उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी