फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए शिक्षक बने इस मास्टर की नौकरी गई, विधिक कार्यवाई शुरू हो गई


जनपद मिर्जापुर में एक ही व्यक्ति ने दो अलग-अलग नामों से दो अलग-अलग जन्म तिथि बदलकर अलग-अलग वर्षों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उसकी शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पर तैनाती हो गई। शिकायत मिलने पर जब जांच हुई तो प्रथम दृष्टया शिकायत सही मिली। इस पर शिक्षक को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है। जांच में आरोप सही मिलने पर शिक्षक की सेवा समाप्ति के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
बरौंधा कचार निवासी राजू ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि लालगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महुलार में सहायक अध्यापक पद पर तैनात अजय कुमार ने नौकरी के लिए अभिलेखों में हेराफेरी की है। शिकायत के अनुसार सुरेश कुमार पुत्र रंजेब निवासी बरौंधा कचार व अजय कुमार पुत्र रामजी सोनकर के नाम से दो भिन्न भिन्न जन्म तिथियों पर अलग-अलग वर्षों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त की है।इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बीएसए को संयुक्त रूप से जांच की जिम्मेदारी सौंपी। एसडीएम सदर व उप निबंधक ने इस संबंध में जो आख्या उपलब्ध कराई, उसके अनुसार शिकायत सही मिली। इस पर अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी को जांच सौंपी गई है। यदि आरोप सही पाया जाता है तो अध्यापक की सेवा समाप्ति के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई