सतहरिया में नकली सीमेंट बेचने वाली फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर स्थित सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी द्वारा नामी सीमेंट फैक्टरी के  नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री की जा रही थी। नामी फैक्ट्री के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी पर छापेमारी कर 58 बोरी नकली सीमेंट बरामद की और कंपनी के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फैक्टरी संचालक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाने पर दी गई तहरीर में नामी सीमेंट फैक्टरी के प्रबंधक कमल सिंह ने बताया कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में उनकी कंपनी का नकली सीमेंट बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है। पुलिस बल के साथ प्रबंधक भी सतहरिया स्थित गणेश लक्ष्मी फैक्टरी पहुंचे और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उक्त फैक्टरी का मालिक प्रयागराज निवासी शत्रुघ्न गुप्ता और मैनेजर मछलीशहर निवासी अजय श्रीवास्तव है। पुलिस को फैक्टरी की तलाशी में 58 बोरी नकली सीमेंट मिला। जिसकी बोरी पर नामी कंपनी का नाम प्रिन्ट था। फैक्टरी में काम कर रहे लोगों ने पूछताछ में बताया कि ट्रक वाले खाली नकली बोरी लाते हैं और भरकर सीमेंट ले जाते हैं। सभी 58 बोरियों को एक प्लास्टिक की बोरी में रखकर सील कर दिया गया। नामी सीमेंट फैक्टरी के प्रबंधक कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गणेश लक्ष्मी फैक्टरी के संचालक शत्रुघ्न गुप्ता एवं प्रबंधक अजय श्रीवास्तव के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची