पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 51 बिषयों में होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 51 विषयों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दशहरा के बाद शुरू होगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शैक्षणिक विभाग ने आरडीसी (रिसर्च डिग्री कमेटी) रजिस्टर के आधार पर गाइड व रिक्त सीटों का आकलन प्रारंभ कर दिया है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किस विषय में कितनी सीटें उपलब्ध हैं और प्रत्येक गाइड के साथ कितने शोधार्थियों को निर्देशित किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित प्राचार्यों को जल्द ही पत्र भेजा जाएगा, जिसमें उनके कॉलेजों में गाइड व पीएचडी के लिए सीटों का विवरण मांगा जाएगा। यह जानकारी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूरा करने में सहायक होगी।
इसके अलावा विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं कि सभी गाइडों को आवश्यक निर्देश समय पर मिल सके। इससे शोधार्थियों को गाइड चयन में मदद मिलेगी और उन्हें अपनी शोध गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने का अवसर मि
Comments
Post a Comment