गहना कोठी पर लगेगा 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी


जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा व सद्भावना पुल स्थित गहना कोठी  फर्म द्वारा दीपावली व धनतेरस त्योहारों में ग्रहकों के उत्साह को बढ़ाने के लिये 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। इस एक्जीबिशन में फर्म अपने ग्रहकों मेकिंग चार्ज में विशेष छुट के साथ ही खरीदारी पर उपहार भी दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यानी की धनतेरस के एक दिन बाद तक चलेगा। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’ ने बताया कि यह ज्वेलरी प्रदर्शनी त्योहारों को देखते हुए लगाया जा रहा है। जिसमें हम अपने ग्राहकों को   50 हजार से अधिक की खरीद पर निश्चित उपहार भी देंगे। डायमण्ड की जेवरों पर मेकिंग चार्ज बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। उन्होने बताया कि हमारा फर्म बीएसआई एचयूआईडी हालमार्क वाले शुद्ध सोने, आईजीआई द्वारा परखे प्रमाणित हीरे, जिम्मेदारी से निर्मित सोने युक्त है। फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारा फर्म सम्पूर्ण पारदर्शिता, बॉयबैक की गारंटी व आजीवन फ्री मेंटेनेंस का भरोसा दिलाता है। जिस कारण हम 48वर्षों से अपने ग्राहकों के दिलों पर राज करतें हैं।
उन्होने अपने ग्राहकों से अपील किया कि 4 दिन के लिये लगाये जा रहे विशेष प्रदर्शनी में आकर विशेष छुट का लाभ लें। जिससे हमे भी संतुष्टी हो कि  इस से हमारा अपना कोई वंचित न रह जाये। कई बार यह होता है कि प्रदर्शनी पर मिलने वाले छुट का लाभ लोग बाद तक लेना चाहतें है जबकि यह सम्भव नहीं होता। क्योंकि हम अपने ग्राहकों को हर हद तक संतुष्ट रखना चाहतें हैं और इन अवसरों पर आभूषणों की बिना मार्जिन के ही  बिक्री कर दी जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई