त्योहार को देखते हुए 29 अक्टूबर को शहर के इन मार्गो पर नहीं चलेगे तीन चार पहिया वाहन, जानिए कहां होगी पार्किंग


जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाती है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है तथा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर 29 अक्टूबर 24 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो एवं  ई- रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही रूट डायवर्जन करके आवागमन को जारी रखा जायेगा। 
प्रतिबंधित रुट
1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन ।
2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले ।
3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ।
4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
6-सुतहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ।
7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ।
8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले। मार्ग पर वाहन नहीं चलने दिया जाएगा।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल
1- बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3- अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग जोन बनाया गया है।
नोटः-भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति वाहन चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई