नौ दिन तक पूजन अर्चन के बाद आज शनिवार को जिले में विसर्जित होगी 10 हजार दुर्गा प्रतिमायें,जानिए क्या है व्यवस्था


जौनपुर। जनपद के अन्दर नवरात्रि में नौ दिनों तक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की उपासना के बाद दशमी शनिवार को रात्रि प्रहर में दुर्गा प्रतिमाओ की शोभा यात्रा निकालते मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कुल 87 शक्ति कुंड बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 10 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक मूर्ति विसर्जन की तैयारियां देखी और व्यवस्थाओ को चुस्त रखने का निर्देश दिया।
सद्भावना पुल के समीप नवदुर्गा मंदिर की पूरब दिशा में लगभग 150 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 22 फीट गहरा कुंड बनाया गया है। कुंड की मॉनीटरिंग के लिए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और ईओ पवन कुमार को जिम्मेदारी दी गई। नदी में पंप लगाकर शक्ति कुंड में पानी भरा जा रहा है। यहां 150 समितियों की एक हजार मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। रास्ते को पोकलैंड लगाकर समतल कर दिया गया है। साथ ही नगर के विभिन्न मार्गों पर हुए गड्ढों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पैचिंग का कार्य कराया गया है। आज शनिवार शाम 7:30 बजे विसर्जन से पूर्व अहियापुर मोड़ से शोभायात्रा को डीएम और एसपी हरी झंडी दिखाएंगे। मूर्तियों की शोभायात्रा सब्जीमंडी, कोतवाली, ओलंदगंज के रास्ते विसर्जन स्थल तक पहुंचेगी। बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मड़ियाहूं, मछलीशहर कस्बा, बक्शा, रामदयालगंज, मुफ्तीगंज, गौराबादशाहपुर, खेतासराय में शक्ति कुंड बनाकर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने सद्भावना पुल के समीप बने शक्ति कुंड का जायजा लिया। इस दौरान डीएम श्री दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव और अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव ने बताया कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई