Posts

Showing posts from October, 2024

यूपी सरकार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के इन 34.459 राज्य कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है जानिए क्या है कारण

Image
राज्य सरकार ने सभी कार्मिकों को अक्टूबर का वेतन दीपावली से पहले ही देने का आदेश तो कर रखा है, लेकिन 34,459 राज्यकर्मियों को फिलहाल वेतन नहीं मिल सकेगा। वेतन न मिलने के लिए कोई और नहीं बल्कि संबंधित राज्यकर्मी ही जिम्मेदार हैं। मुख्य सचिव के स्तर से आदेश पर आदेश होने के बावजूद इन राज्यकर्मियों ने अब तक अपनी चल-अचल संपत्ति का वार्षिक ब्योरा मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से नहीं दिया। संपत्ति न बताने वालों में जहां सर्वाधिक 14 प्रतिशत प्रथम व 10 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी के अफसर हैं। वहीं तृतीय श्रेणी के लिपिक आदि 3.86 प्रतिशत जबकि सबसे कम 3.13 प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी के राज्यकर्मी हैं। उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत प्रदेश के सभी श्रेणियों के 8,30,613 राज्यकर्मियों को पिछले वर्ष 2023 तक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इस वर्ष 31 जनवरी तक स्वतः ही मानव संपदा पोर्टल पर दे देना चाहिए था। गौर करने की बात यह है कि इस संबंध में कार्मिक विभाग के बार-बार आदेश करने के बावजूद अगस्त तक सिर्फ 16 प्रतिशत कार्मिकों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नी...

कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीजो फल वितरित कर उन्हे दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। गरीबों के मसीहा पूर्व विधायक स्व तेज बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकरी एवं कार्यकर्त्ताओ ने सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर बहादुर विक्रम सिंह ' बाबा ' ने कहा कि : पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। समाज हित में किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने अपने जीवनकाल में जो राजनीतिक मूल्य व आदर्श स्थापित किया वह आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।  इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडे, विकेश उपाध्याय ,गौरव सिंह शशांक तिवारी, प्रवीण सिंह (पिंटू), संतोष मिश्रा , गुलाब सिंह, राणा प्रताप सिंह, रानू सिंह ,आदिल,शाद खान,जोगेन्दर सिंह,नीरज सिंह,अमित सिंह, सुधिर सिंह, दिनेश सिंह, इकबाल,सुभाष सिंह, क्षितिज सिंह,विशाल खत्री,संदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आज़ादी,आर्थिक बराबरी एवं गरीबों की दुर्दशा को दूर करने के लिए आचार्य जी ने लहराया समाजवाद का परचम - बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में देश के दो महापुरुषों लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मियांपुर स्थित एक लॉन में मनाई गई।उपस्थित सपाजनों ने लौह पुरुष सरदार पटेल और समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्रदेव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें दोनों महापुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि देश की आज़ादी और आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक असमानता तथा गरीबों की दुर्दशा को देखते हुए आचार्य नरेंद्रदेव ने समाजवाद का परचम लहराया। समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए दोनों महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।  अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि खंडों में बटे देश को अखंड भारत बनाकर राष्ट्रीय एकता संदेश देने का काम सरदार पटेल ने दिया आज उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश को सांप्रदायिकता और नफरत से लड़कर सामाजिक सौहार्द कायम किया जा सकता है।...

छह बच्चो के मां की लाश निर्माणाधीन आवास में मिली हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित भोगीपुर कठार की निवासिनी दलित महिला गुंजन की लाश उनके नये निर्माणाधीन आवास में आज गुरुवार की दिन में 11 बजे देखी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजाबाजार चौकी क्षेत्र के भोगीपुर कठार की दलित बस्ती में छ: बच्चे की की मां की संदिगध परिस्थिति में निर्माणाधीन पीएम आवास में पायी गयी। पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार रोजी रोटी के लिए कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में रह कर मजदूरी करता है। सुबह  करीब 9 बजे गुरूवार को दीवाली मनाने पंजाब से अपने घर पहुंचा तो काफी देर बाद पत्नी को मौके पर न देखकर अपनी बूढ़ी मां सोनवंती देवी से और अपने बच्चो से पूछने लगा कि उसकी पत्नी कहां है। बच्चो ने बताया कि मां ने बोला कि गांव के ही मौर्या वस्ती मे मजदूरी करने जा रही हूँ। पुत्री ने कहा कि मां कल शाम को बोली थी कि सुबह धनिया ले आएगी फिर दीपावली के दिन बढ़िया भोजन बनाऊंगी मां खेत मे धनिया लेने गयी होगी। पति द्वारा पत्नी की खोजबीन किए जाने पर पत्नी गुंजन की लाश घर से सौ मीटर दूर उन्ही के अधूरे पीएम आवास में मिली। ...

खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू 04 नवंबर को एडीएम वित्त के कार्यालय में होगा बयान

Image
जौनपुर। कबीरूद्दीनपुर गाँव में तलवार बाजी और खिलाड़ी की हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया है कि 30 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7.00 बजे ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर, तहसील सदर जौनपुर में अनुराग उर्फ छोटू पुत्र रामजीत निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर तहसील सदर जौनपुर की मृत्यु हो गई थी।   उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु जिलाधिकारी के आदेश  द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है। उक्त घटना से संबंधित व अन्य कोई व्यक्ति जिसे कुछ कहना है अथवा कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है, तो वह 4 नवम्बर 2024 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान / साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

वंजर की जमीन के लिए आखिर उजड़ गया रामजीत का परिवार, दूसरे दिन भी गाँव में पसरा रहा मातम, नहीं मनेगी दिपावली

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में वंजर की जमीन के विवाद को लेकर उजड़ गया रामजीत यादव का परिवार इकलौते बेटे की हो गई हत्या बुझ गया घर का चिराग,इस रंजिश में ताइक्वांडो खिलाड़ी 17 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की घटना के बाद दूसरे दिन पूरे गाँव में मातमा सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी को गाँव में पहुंचने पर करूणक्रन्दन भरी रोने और चित्कार की आवाजे सुनने को मिल रही है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने गाँव में पुलिस का पहरा लगाने के साथ ही थाना गौराबादशाहपुर के एक एस आई सहित दो सिपाहियों को घटना के प्रति लापरवाह मानते हुए निलम्बित कर दिया है। साथ पूरे मामले की पुलिसिया जांच भी बैठा दी है जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इस हत्याकांड की घटना ने कबीरूद्दीनपुर गाँव ही नहीं बल्की पूरे इलाके की दिपावली की जगमग को अंधेरे में तब्दील कर दिया है। पूरे इलाके में नही मनेगा दिवावली का पर्व।  अनुराग की हत्या करने के बाद मुख्य अभियुक्त तो घटना को अंजाम देने के बाद ही फरार हो गया। लेकिन ...

दीपदान ड्यूटी से वापस लौट रहे जीआरपी सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Image
दीपदान मेले में ड्यूटी पर गए जीआरपी में तैनात सिपाही की कर्वी स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही कान में लीड लगाए था। इससे दूसरे तरफ से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बिल्सड़, थाना राजा का रामपुर निवासी सिपाही विकास कुमार पांडेय (47) वाराणसी में तैनात थे।चित्रकूट दीपदान मेले में ड्यूटी पर आए थे। बीती रात कर्वी स्टेशन के मानिकपुर की तरफ आउटर पर टहल रहे थे। तभी मानिकपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई। जानकारी होने पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मौजूद कुछ यात्रियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही के कान में लीड लगी थी। टहलते हुए पटरी के बेहद करीब आ गया था। इसी बीच एक ट्रेन को आता देख कुछ लोगों ने चिल्लाकर हटने के लिए कहा, लेकिन लगा कि सुनाई ही नहीं दिया। उसे ट्रेन की भी आवाज नहीं सुनाई दी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सिपाही विकास के तीन ...

जौनपुर में लाठी से पीट कर स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख रुपए और चांदी की लूट,मुकदमा दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित वाराणसी - लखनऊ हाईवे (एन एच) पर भवनाथपुर गांव के पास बीती रात साढ़े लगभग दस बजे के आसपास स्कूटी सवार सराफा कारोबारी से चार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये और सवा तीन किलो चांदी लूट ली। बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर पीछे से लाठी से वार कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे देवेंद्र कुमार तिवारी निवासी परनापुर थाना चौबेपुर, वाराणसी ने तहरीर में बताया कि उनका भाई कपिलदेव तिवारी बीती रात जौनपुर सराफा मंडी हनुमान घाट से साढ़े तीन लाख रुपये और लगभग सवा तीन किलो चांदी लेकर वाराणसी अपने घर जा रहा था।  भवनाथपुर गांव के पास पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और लाठी से पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद स्कूटी में रखी चांदी, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जूते चप्पल की गोदाम में भीषण आगजनी 50 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित वाजिदपुर दक्षिणी में बुधवार की रात जूते चप्पल के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पहुंचे और चार गाड़ियों के साथ आग बुझाने में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। गोदाम मालिक अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान कचहरी रोड पर है और यहां पर जूते चप्पल व अन्य सामानों का गोदाम बना रखा था। इसमें 50 लाख से ऊपर का माल रखा हुआ था जो आग की चपेट में है। फिलहाल मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

यातायात पुलिस की लापरवाही पूर्ण व्यवस्था के चलते सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहा पर पुलिस की गैर कानूनी व्यवस्था के चलते आज बुधवार की दोपहर एक भीषण दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के समय महिला नीरजा सिंह 50 वर्ष की तो तत्काल मौत हो गई थी जबकि पति श्रीप्रकाश सिंह की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई है। दोनो की लाश का पोस्टमार्टम पुलिस कराते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की है। मिली खबर के अनुसार जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित बीरभानपुर निवासी श्री प्रकाश सिंह अपने पत्नी नीरजा सिंह को लेकर जौनपुर मुख्यालय पर पत्नी की मां से मिलने आये थे। मिलकर घर बीरभानपुर वापस लौट रहे थे। पॉलिटेक्निक चौराहा पर ट्रैफिक इन्सपेक्टर की रिपोर्ट पर जौनपुर पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहा पर जाम से बचने के लिए ओलंदगंज और मिर्जापुर मार्ग के मध्य बैरिकेटिंग करके रास्ता बन्द कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। लेकिन बैरिकेटिंग के मध्य तीन फिट का गैप भी बनाया है ताकि पैदल यात्री निकल सके। इसी गैप से मोटरसाइकिल अनिल कुमार श्रीप्रकाश और उनकी पत्नी नीरजा को लेकर निकल रहा...

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद के चलते तलवार बाजी मे ताइक्वांडो के खिलड़ी एवंम इन्टर के छात्र अनुराग यादव की जघन्यतम हत्या की घटना के लिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हलका लेखपाल जगदीश यादव को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार मानते हुए उसे निलम्बित कर दिया है साथ ही कबीरूद्दीनपुर के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल यादव के विरूद्ध भी कार्यवाई के लिए लिखा पढ़ी कर दी गई है। इतना ही नही थाना गौराबादशाहपुर के पुलिस जनो लापरवाही पर निलम्बन जैसी कार्यवाई संभव है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए इस जघन्यतम हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हत्याकांड के अभियुक्त सहित इस तरह की लोमहर्षक घटना के लिए उकसाने वालो के खिलाफ कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने हत्याकांड के पीछे चल रहे जमीनी विवाद के संबंध में बताया कि वर्षों पुराना विवाद ...

विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल को किया गया नमन

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने नमन किया। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा. उनका कृतित्व और व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए बहुत सारे संदेश देता है. उन्होंने विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलाई. अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की कई रियासतों को एकजुट किया. उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व आज भी प्रेरणादायक है. नशा मुक्ति परिसर एवं समाज अभियान के समन्वयक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को अपने परिवार के साथ ही साथ समाज को नशा मुक्त करने की अपील की. विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु शपथ दिलाया. इसी क्रम में माय भारत की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात सुरक्षा एवं एकता की शपथ  दिलाई गई। इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी,  प्रो. राजे...

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर स्थित थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज सुबह ऐसा खूनी संघर्ष हो गया कि एक नेशनल स्तर के खिलाड़ी की जीवन लीला ही खत्म हो गई अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव की पड़ोसी युवक रमेश यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव ने उसके घर के बाहर तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर फरार हो गया। किशोर युवक की हत्याकांड के बाद पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक किशोर युवक ताइक्वांडो का खिलाड़ी था इन्टरनेशनल खेल में कांस्य पदक जीत कर लाया था। किशोर जनपद मुख्यालय स्थित राज कालेज में इन्टर का छात्र था। घटना के बाद कबीरूद्दीनपुर गाँव के ग्राम प्रधान का प्रथम बयान आया है कि मकान के पास में ही ग्राम समाज की एक जमीन है। इसको लेकर काफी दिन से हत्यारे युवक के पिता लालता यादव और मृतक अनुराग यादव के पिता रामजीत यादव के बीच  काफी समय सें बंजर जमीन...

जौनपुर में धनतेरस के दिन ट्रेलर ने सड़क के किनारे खड़े लोगो को रौंदा दो की मौत दो घायल,चालक पुलिस हिरासत में

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित पुरऊपुर गांव के पास धनतेरस के दिन रात में अनियंत्रित ट्रेलर दूकान के सामने खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस हादसे में बर्तन की दूकान के सामने खरीददारी कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजनों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। धनतेरस के दिन हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। घटना धनतेरस की रात लगभग 11 बजे की है। पुरऊपुर के पास सड़क के किनारे भुसौला भीखपुर निवासी फूलचंद पटेल की बर्तन व हार्डवेयर की दूकान है। धनतेरस की वजह से दूकानें देर रात तक खुली हुई थीं। इसी दौरान मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेलर पुरउपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दूकान के सामने मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।  हादसे में सुभाष माली (35) निवासी कमालपुर व सूरज यादव (20) निवासी भुसौला भीखपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भुसौला भीखपुर निवासी दूकानदार फूलचंद पटेल व सोनू यादव को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को प्र...

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय किशोर युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर वायरल होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया तत्काल थाना गौराबादशाहपुर सहित आसपास के थानो की पुलिस बल के साथ अधिकारी गण एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा सहित सीओ केराकत अपर पुलिस अधीक्षक नगर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू करा दिए है। हत्यारे की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्यवाई कर दी है। मृतक अनुराग उर्फ छोटू 17 पुत्र रामजीत अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौजूद है। मिली खबर के अनुसार जनपद मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर किशोर युवक अनुराग यादव उम्र 17 वर्ष की आज 30 अक्टूबर को सुबह दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर तूतू मैमै शुरू होने के साथ खूनी जंग का स्वरूप लेली और हत्यारे ने तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया। अनुराग का सर धड़ ...

पिता के हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी प्रधानाचार्य की हत्या पुलिस ने खुलासा कर हत्यारो को भेजा जेल

Image
ज्ञानपुर के योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा किया और बताया कि पिता की हत्या का बदला लेने के लिए भाड़े के शूटरों से हत्या कराई गई थी। बताते चलें कि  27 साल पहले पिता की हत्या का बदला लेने के लिए युवक ने अपने दोस्त की सहायता से भाड़े के दो शूटरों के द्वारा योगेन्द्र सिंह की हत्या करायी थी। हत्यारे शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने अनुसार अमिलौरी निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या के बाद पांच टीमों का गठन किया गया था। टीमें जौनपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में दबिश देकर हत्यारों की सुराग तलाश रही थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल और मृतक प्रधानाचार्य के घर जाने वाले सीसी कैमरों की निगरानी की। जिससे अहम सुराग हाथ लगे। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल मास्टरमाइंड सौरभ सिंह निवासी चिल्ला शिवकुटी, प्रयागराज के साथ उसके दोस्त मो. कलीम निवासी रूदापुर, फाफामऊ प्रयागराज को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर चकपड़वना के पास से गिरफ्तार क...

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त के नाम लगभग पांच सौ करोड़ रूपए से अधिक का हुआ कारोबार

Image
जौनपुर। जनपद में बड़ी दीपावली से पहले छोटी दीपावली धनतेरस पर खरीदारी के लिए 29 अक्टूबर 24 मंगलवार को बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने वाहन,आभूषण, इलेक्ट्राॅनिक सामान सहित जमीन जायदाद की भी खूब खरीदारी की है।शुभ मुहूर्त के नाम पर लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के और बर्तन की भी खूब खरीदारी की। महिलाओं को जेवरात जैसे हार,कंगन, गोल्ड चैन आदि ज्यादा पसंद आए। इस धनतेरस पर जिले में कुल लगभग 500 करोड़ रूपए के कारोबार की खबर है। इस खास शुभ मुहूर्त पर जमीन -जायदाद की भी खरीद फरोख्त पूरे जिले में खूब हुई है सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले में 152 रजिस्टरियां हुईं। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को जहां मिला, वहीं सरकारी खजाने में 1.12 करोड़ का राजस्व आया। अकेले सदर तहसील में सरकारी आंकड़ा है कि 45 रजिस्टरियां हुईं। इससे रियल एस्टेट सेक्टर में भी भारी-भरकम कारोबार हुआ। बता दें धनतेरस पर लोगों ने चांदी, सोने के सिक्के, कान के झुमके, बाली, अंगूठी, हार, सोने-चांदी के बिस्किट आदि की खरीदारी की। बाजार में इस बार लक्ष्मी, गणेश और विक्टोरिया सिक्के भी खूब बिके। महिलाओं ने हल्के आभूषण ज्यादा...

जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद को किया जाए निलंबित : मधुसूदन त्रिपाठी

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने गाजियाबाद जिला जज के आदेश पर कचहरी परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बर लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है और पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद को निलंबित करके तत्काल स्थानांतरित करने के साथ ही घायल अधिवक्ताओं को उपचार हेतु दो-दो लाख रुपये सहायता देने की सरकार से माँग किया।  बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने आज एक पत्र जारी करके कहा है कि वर्तमान सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री यह बयान  देते हैं कि "ठोक दो" इससे पुलिस में बर्बरता की भावना आ गई है और वह यह जानते हैं कि पुलिस का कुछ भी बाल बांका होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक आदेश पारित किया कि अधिवक्ता हड़ताल करेंगे तो उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हाई कोर्ट ने यह नहीं बताया कि जिला जज और अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी जनहित एवं कानून की...

बीआरपी में श्रीराम कथा की सफलता के लिए संपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता

Image
जौनपुर। बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सेवा भारती जौनपुर काशी प्रांत के बैनर तले आगामी 10 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की सफलता हेतु घर घर संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल की अध्यक्षता में होटल सिद्धार्थ उपवन के सभागार में श्रीराम कथा की तैयारी की एक समीक्षा बैठक सोमवार की सायंकाल संपन्न हुई। आरएसएस सहित अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, हिंदू भगवा वाहिनी, अतुल्य वेलफेयर, गायत्री परिवार,सखी वेलफेयर, आंगनबाड़ी संघ,आशा कार्यकत्री और अन्य स्वयंसेवी संगठनो के कार्यकर्ता तथा बहनों ने घर घर संपर्क अभियान का विवरण प्रस्तुत किया। श्रीराम कथा से पूर्व 9 नमंबर 2024 को नगर क्षेत्र सहित जिले के 21 ब्लाको की महिलाए कलश यात्रा में शामिल होंगी। श्रीराम कथा के प्रमुख आयोजक समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि भव्य पांडाल जर्मन हैंगर सज रहा है।पांडाल के भीतर की कुछ अलग ढंग से व्यवस्था हो रही है।श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रचना हो रही है।कलश या...

नाबालिक प्रसूता के नवजात शिशु को बेचने के घटना की जांच शुरू होते ही आया नया मोड़,कुछ जाएंगे जेल तो कुछ होंगे निलंबित

Image
जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में नाबालिक किशोरी द्वारा नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद नवजात शिशु को नाबालिक प्रसूता की सहमति पर नवजात बच्ची को बेचने के मामले की जांच शुरू होते पूरी घटना की कहांनी ने एक नया मोड़ लेते नजर आ रही है। हलांकि सीएमओ जौनपुर लक्ष्मी सिंह ने पूरे घटना की जांच के लिए चिकित्सको की टीम गठित करते हुए आदेश दिया है कि दो दिवस के अन्दर जांच आख्या प्रस्तुत करें। सीएमओ ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि जांच में जो भी स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। यहां बता दे कि नाबालिक प्रसूता के बच्चे को बेचने के मामले की जांच थाना सरायख्वाजा की पुलिस भी कर रही है। पुलिस की जांच शुरू होते ही इस घटना की कहांनी में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है। खबर है कि नाबालिक के गरीबी का फायदा उठाते हुए कुछ नर पिचाश लोग अपने पत्नी के डिलीवरी का बहाना बनाते हुए नाबालिक को एक साल पूर्व दिल्ली ले गये और वहीं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर उसके साथ रेप किया था।  विगत नौ माह पूर्व उसके साथ हु...

पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखा का गोदाम, दुकानदार को किया गिरफ्तार मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील स्थित कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे की मुख्य बाजार से दो लाख रुपये से अधिक का अवैध पटाखा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।  प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान के सामने पटाखे की बिक्री की जा रही थी, जिसे देख पुलिस ने लाइसेंस मांगते हुए दुकानदार भरतलाल निगम से बीच बाजार बिक्री का कारण पूछा। जहां वह लाइसेंस नहीं दिखा सका।   जब पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो मौके से भारी मात्रा में लगभग 10 बोरी अवैध पटाखा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने भरतलाल के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बगैर लाइसेंस के भीड़ भरी बाजार स्थित दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण कर बिक्री की जा रही थी। जहां पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विक्...

डीएम जौनपुर का बिजली विभाग के अधिकारियों को शख्त निर्देश कहीं भी लटकता तार मिला तो खैर नहीं

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएस योजना के तहत आवंटित बजट के सापेक्ष कितना कार्य कराया गया है, इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षण अभियंता से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहा कि दीपावली के उपरान्त इस योजना के तहत किये गए समस्त कार्यां का सत्यापन कराया जाएगा।  जिलाधिकारी ने उप महाप्रबंधक विद्युत विवेक खन्ना को निर्देश दिया कि फीडरवार लाइनलास की रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियां को सख्त निर्देश दिया है कि कही भी लटकते तार न मिले, समय से ट्रासफार्मर बदल दिये जाए। आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सभी अधिकरी सक्रिय मोड पर रहे। निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे कही भी ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हे 02 घण्टे के भीतर बदल दें।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों के स्तर से जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के सन्दर्भ में सर्वाधिक पेन्डेसी अथवा लापरवाही होना पायी जाएगी उन्हे निलम्बित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।...

सरदार पटेल ने देश की रियासतो को विलय कराकर राष्ट्रीय एकता का दिया था संदेश - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर 2024 को स्वत्रंत भारत के वास्तुकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली अवकाश के कारण शासन के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।  इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने, देशवासियों के बीच इस संदेश को प्रसारित करने तथा अपने देश की एकता की भावना विकसित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का शपथ दिलाया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों का भारत में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित किया ऐसे भारत के अमर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में उनका योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत को बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिस...