Posts

Showing posts from October, 2024

सपा कांग्रेस के बीच हो गया फैसला, यूपी में दोनो मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव, कांग्रेस को मिली यह दो सीटे

Image
यूपी मे विधानसभा की सभी दस सीटों में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी। फिलहाल चुनाव आयोग ने नौ सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया है। मिल्कीपुर की सीट पर पिटीशन होने की वजह से यहां के लिए चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस को उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीट दे दी गई है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।  सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर श्रीनगर में बुधवार को चर्चा हुई थी। कांग्रेस पहले से ही यह दो सीटें मांग रही थी। सपा इन सीटों पर लड़ रही है चुनाव के लिए सपा ने 09 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब प्रत्याशी उतारने के लि

कोर्ट ने दो प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सको के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, जानिए क्या है आरोप

Image
दीवानी न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश से लापरवाही से मौत और धमकाने के आरोप में कैंट थाने में दो निजी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, अर्दली बाजार स्थित वेदांशी हॉस्पिटल और श्री साईं वरदान हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी शामिल हैं। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी बीरबल यादव ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया कि 23 नवंबर 2021 की रात उनके घर में स्टेबलाइजर फटने से उनके पुत्र सूर्यकांत और सौरभ झुलस गए थे। वह अपने दोनों पुत्रों को वेदांशी हॉस्पिटल में भर्ती कराए। 27 नंवबर 2021 को सूर्यकांत को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच लगभग पांच लाख रुपये उपचार में खर्च हो चुके थे। चार दिसंबर 2021 को उनके दूसरे पुत्र सौरभ की भी मौत हो गई। सौरभ की मौत के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र श्री साईं वरदान हॉस्पिटल का दिया गया। बीरबल के अनुसार, उनके दोनों पुत्रों की मौत डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से हुई है।  पांच लाख रुपये देने के बाद भी उनसे औ

टीडीपीजी कालेज के शिक्षको को प्रमोशन मिलने पर प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामना

Image
जौनपुर। टीडी कॉलेज में शिक्षकों के प्रमोशन के लिए पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराई गई।पदोन्नति प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्रतिनिधि प्रो. रमेश चंद्र यादव, टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओपी सिंह एवं आइक्यूएसी के प्रो. अमित श्रीवास्तव तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विषय विशेषज्ञों की देखरेख में प्रक्रिया पूरी कराई गई। इसमें डॉ. सुदेश कुमार सिंह ,डॉ. संतोष कुमार सिंह ,डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. पद्माक्षी सिंह का प्रोफेसर पद नाम एवं एजीपी ऐकेडमिक ग्रेड पे पर हुआ। इसी प्रकार डॉ. सुशील त्रिपाठी का एजीपी 8000 पर एवं डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सुनील ओझा ,डॉ. अरविंद सिंह ,डॉ. प्रेमचंद ,डॉ. जितेंद्र पाल चौधरी का एजीपी 7000 पर पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पदोन्नति पाने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामना दी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, प्रो.डीके सिंह, प्रो. राम आसरे सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ

बहुचर्चित एनएचआई घोटाला मामले में डीएम ने दो कानूनगो और एक निरीक्षक को कर दिया निलंबित

Image
जौनपुर। जनपद में एनएचआई कार्यालय से भूमि अधिग्रहण मुआवजे भुगतान मामले में अब परत दर परत घोटाले की पोल खुलती जा रही है। घोटालेबाजी के आरोप में अब सदर तहसील के दो कानूनगो और एक निरीक्षक को डीएम ने निलंबित कर दिया। इससे पहले इस मामले में सीआरओ को शासन ने निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया। यहां बता दें जिले के एनएचआई के बहुचर्चित भूमि अधिग्रहण मुआवजे में सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय घोटाले की पोल अब परत दर परत खुल रही है। इस मामले में शासन स्तर से सीआरओ को निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व परिषद संबद्ध किया गया है। इसके बाद तीन राजस्व कर्मचारियों को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। दरअसल एन एच आई की सड़को के निर्माण में भूमि अधिग्रहण और उसके मुआवजे में सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय में घोटाले का मामला अगस्त में सामने आया था। शिकायत मिलने पर तत्कालीन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने औचक निरीक्षण किया और पाया कि तीन माह पहले सारी प्रक्रिया पूर्व कानूनगो संभाले हुए थे। इसके चलते साढ़े चार करोड़

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक के पांच हत्यारो को पुलिस ने मुठभेड़ के साथ किया गिरफ्तार,संरक्षण दाताओं की तलाश जारी

Image
जनपद बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की। जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के नाम मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंसा के आरोपी थे। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस बीच मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। परिसर में चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गई है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बयान आया है कि घायल होने वाले आरोपी

गैंगस्टर के इन चार आरोपियों को 5-5 वर्ष की कैदआरोपियों में दो सगे भाई और शिक्षक

Image
जौनपुर। जनपद दीवानी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर) एफटीसी प्रथम सुरेंद्र प्रताप यादव की अदालत ने गैंगस्टर मामले में दोष सिद्ध होने पर दो सगे भाई अध्यापक सहित चार आरोपियों को पाँच-पाँच वर्ष के कारावास व 25-25 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव निवासी दिनेश सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण रविनाथ सिंह तथा भूपेंद्र सिंह एवं शैलेंद्र सिंह उर्फ बब्बू एक संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। समाज में लोग भयवश उनके विरुद्ध न तो मुकदमा ही पंजीकृत करवाते हैं और न ही गवाही देने की हिम्मत करते हैं। दमोदरा गांव निवासी अखिलेश तिवारी ने न्यायालय के समक्ष अपने बयान में कहा कि 8 मार्च 2004 को सुबह 6:00 बजे आरोपी गण उनके पिता त्रिलोकीनाथ तिवारी व भाई रत्नेश तिवारी के ऊपर लाठी, डंडा, सरिया से आक्रमण करके बुरी तरह घायल कर दिए। बीच बचाव करने के लिए पहुंचे अखिलेश तिवारी को भी सरिया से मार कर उनका सिर फोड़ दिया। इलाज के दौरान रत्नेश तिवारी की मौत हो गई और त्रिलोकीनाथ तिवारी के हाथ व पैर बुरी तरह टू

ट्रेनो के आरक्षित टिकट बुकिंग की समय सीमा में जानिए क्या हो गया है बदलाव, कब होगा प्रभावी

Image
ट्रेनों में टिकट की बुकिंग कराने के लिए 120 दिन पहले टिकट बुक कराने का नियम है, लेकिन भारतीय रेलवे ने यह व्यवस्था अब बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को अब 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले ही टिकट को बुक कराना पड़ेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग की मियात 120 से से घटाकर सीधे आधा यानी 60 दिन कर दिया है। यह नई व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी हो जाएगी।  ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बुक करने की व्यवस्था में बदलाव हो गया है। अब यात्री 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, लेकिन अब 60 हो गई है।  रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन (एआरपी) पीरियड को घटा दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे। 

प्रदेश की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए कर रही है एनकाउंटर - अखिलेश यादव

Image
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश भर में लगातार बहराइच जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर की नई परिभाषाएं सरकार ने बनाई हैं। अगर एनकाउंटर से ही कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा होता तो आज प्रदेश की कानून व्यवस्था और राज्यों से अच्छी होती। उन्होंने कहा कि बहराइच की घटना प्रशासनिक और सरकार की असफलता है। पुलिस की जानकारी में होने के बावजूद शांतिपूर्वक कार्यक्रम को संपन्न नहीं कराया जा सकता। एनकाउंटर हाफ एनकाउंटर डराने के लिए हैं। सरकार नफरत को बढ़ावा दे रही है। इससे पहले मंगेश यादव एनकाउंटर पर सवाल उठे तो सरकार ने बैलेंस करने के लिए क्षत्रिय को भी मार दिया। जबकि कहीं भी बैलेंस करने के लिए जान नहीं ली जाती।अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटना हुई है वो दुःखद है। ऐसी घटनाएं समाज में न हों। हम परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे। सरकार अंग्रेजों के नारे डिवाइड एंड रूल पर काम कर रही है। बहराइच में घटना हुई नहीं है कराई गई है, जान गई है, लेकिन घटना कराई किसने है? उन्हों

महर्षि बाल्मीकि का जीवन तपस्या और ज्ञान का प्रतीक:-राकेश मौर्य

Image
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में नगर के मंगलम लॉन मियांपुर में दिन में 11 बजे संस्कृत रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी जनों ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके विषय में विचार व्यक्त किया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित महाकाव्य रामायण की रचना की जिसे उनके नाम पर वाल्मीकि रामायण कहा जाता है। महर्षि वाल्मीकि का जीवन तपस्या और ज्ञान का प्रतीक है जिन्होंने कठिन साधना के बाद महर्षि का पद प्राप्त किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए  पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर पूर्व मंत्री श्री राम यादव पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि जब रत्नाकर ने नारद मुनि से अपने पाप कर्मों के परिणाम के बारे में जाना, तो उनके मन में वैराग्य उत्पन्न

जौनपुर में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का हुआ रिहर्सल जानिए क्या निर्देश दिए गए

Image
जौनपुर। शासन के शख्त निर्देश के बाद आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जानें के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जौनपुर की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन के मैदान में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। खबर है कि पुलिस अधीक्षक ने जनपद के पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण एवं सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए आज गुरुवार 17 अक्टूबर 24 को पुलिस लाइन जौनपुर के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस जनों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बलवा ड्रिल के दौरान आशु गैस के गोले छोड़े गए, रबर बुलेट , फायर सर्विस व अन्य उपकरणो का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया।  ड्रिल के रिहर्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण , समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र

जन जन तक पहुंचाये योग और आयुर्वेद - अचल हरीमूर्ति

Image
जौनपुर।तहसील शाहगंज के योग प्रशिक्षकों के लिए एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेंट थॉमस रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सुबह पांच बजे से सात बजे तक यह एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा योग शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए बताया गया की जन जन तक योग की सहभागिता को सुनिश्चित करनें के लिए इस तरह के योग प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित किया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की जब आसन और व्यायामों के साथ कुछ सुनिश्चित प्राणायामों के अभ्यासों को लम्बे समय तक किया जाता है तो उससे साध्य और असाध्य दोनों बिमारियों का समाधान बहुत ही सहजता के साथ हो जाता है। मंत्रों के वर्तुल के साथ ध्यान और प्राणायामों का लम्बे समय तक अभ्यास मन,चित्त और चेतना के विकारों का सम्पूर्ण समाधान कर देता है। सर्वोत्तम मनोदैहिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास के साथ आहार का भी विशेष प्रभाव होता है इसलिए जितना संभव हो सके पौष्टिकता से परिपूर्ण सुपाच्य आहारों का ही सेवन करें। इस मौके पर डा राघवेन्द्र प्रताप

यूपी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: दीपावली से पहले मिलेगा तोहफा जानिए कारमचारी होगे लाभान्वित

Image
दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि का तोहफा मिल जाएगा। इसका लाभ 17 लाख से ज्यादा राज्य कर्मियों और शिक्षकों को मिलेगा। वर्तमान में यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों को मूल वेतन पर 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है। केंद्र के समान ही तीन प्रतिशत वृद्धि होगी, जो जुलाई से लागू होगी। केंद्र सरकार में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते 'डीए' एवं महंगाई राहत 'डीआर' में तीन फीसदी वृद्धि की सौगात मिली है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने डीए की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। पहली जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी है। इससे पहले कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के महासचिव एसबी यादव ने 30 सितंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर डीए की दरों में बिना कोई देरी किए वृद्धि करने की मांग की थी। पत्र में कहा गया

युवक का शव फांसी के फन्दे से लटकता मिला,परिजन को हत्या की आशंका,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर क्षेत्र स्थित पवई लाडपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव उसी के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार और आम जन हत्या की आशंका जता रहे है। गधुवई निजामाबाद निवासी 20 वर्षीय सचिन यादव दो वर्षों से सरायमीर स्थित एक कपड़ा व्यवसायी जावेद अहमद के यहां हिसाब किताब और माल का लेखा-जोखा देखने का काम करता था। मंगलवार की शाम सचिन अपनी बाइक को व्यवसायी जावेद अहमद के घर खड़ी कर मेला देखने की बात कह कर चला गया। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। बुधवार की सुबह सचिन के कमरे पर सफाई करने वाला पहुंचा तो देखा सचिन दुपट्टा के सहारे लटका हुआ है, उसका पैर जमीन पर मुड़ा हुआ पड़ा था। घटना के बाबत स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने बताया की पुलिस सभी पहलुओ पर मामले की जांच कर रही है।

डीजीपी के तेवर हुए शख्त त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अफसरो पर गिरेगी गाज,एडीजी जोन से मांगी गई रिपोर्ट

Image
त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिलों के अफसरों पर जल्द गाज गिरने वाली है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच सहित यूपी के कई जिलों में माहौल बिगड़ने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एडीजी जाेन से लापरवाही करने वाले अफसरों के बारे में रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जोन के एडीजी जोन से तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। दरअसल बहराइच सहित प्रदेश के कई जिलों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, बवाल आदि की घटनाएं होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है। अधिकतर घटनाएं गोरखपुर जोन के जिलों में हुई थीं। इसके अलावा प्रयागराज के कौशांबी में भी बवाल हुआ था। वाराणसी जोन के जौनपुर सहित कुछ जिलों में भी विवाद के मामले सामने आए थे। डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बीते दिनों हुई ऐसी घटनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित एडीजी जोन से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करके रिपोर्ट भेजने को

जानिए आखिर कांग्रेस नेता ने यूपी के इस मंत्री के सरकारी आवास पर चोर बेईमान क्यों लिखा, नेम प्लेट पर पोती कालिख

Image
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के लखनऊ स्थित आवास के गेट पर कांग्रेस के नेता ने चोर बेईमान लिखकर उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इस दौरान कांग्रेस नेता मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बुधवार को यूपी कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव मंत्री के सरकारी आवास के सामने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने कालिख निकाली और आवास के गेट पर चोर-बेईमान लिख दिया साथ ही नेमप्लेट पर भी कालिख पोत दी। उन्होंने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के खिलाफ हम कोई भी गलत बात बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर मंत्री जी होते तो उनके मुंह पर कालिख पोत देते। बता दें कि यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर ट्वीट कर यूपी से भागने की बात कहते हुए अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज की है। दिनेश प्रताप सिंह के ट्वीट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी नाराजगी जताई और सोशल मीडिया एक्स मंत्रीजी के कथन को रीट्वीट कर कहा कि ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भ

डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने ग्राम चौपाल में 07 वर्ष से लम्बित वरासत के मामले का कराया निस्तारण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील बदलापुर के ग्राम पंचायत नेवादा मुखलिशपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वरासत के 104 निरस्त प्रकरणों का सत्यापन कराते हुए उन्हें दर्ज करने का निर्देश दिये गया। जिलाधिकारी के द्वारा निरस्त प्रकरणों के सम्बन्ध में लोगो से संवाद भी किया गया तथा मौके पर निस्तारण कराया गया। जिसमें करीब तीन-चार प्रकरण जो न्यायालय में विचाराधीन थे इसके संदर्भ में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में दोनों पक्ष के व्यक्तियों को बुलाकर दोनों पक्ष की बात सुनते हुए तथा कागजात का परीक्षण करते हुए विवाद का निस्तारण कराए। लगभग 07 वर्ष से लम्बित वरासत के प्रकरण को भी उन्होंने मौके पर दर्ज करते हुए निस्तारण कराया। जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि राशन आपूर्ति तथा वितरण में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कहीं भी घटतौली की शिकायत न आने पाए और समय से राशन वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा आवास के संदर्भ में फरियाद की गई जिस पर सम्बन्धित

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती रात आठ उपनिरीक्षको का तबादला किया है जिसमें पांच थानो के प्रभारी बदल दिए गए। कुछ उपनिरीक्षको का कद बढ़ा तो कुछ का कद घटाया भी गया है। स्थानांतरित उपनिरीक्षको की सूची निम्नवत है।

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टली, आरक्षित आनारक्षित दोनो में निराशा, जानिए अगली तिथि क्या है

Image
69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इससे आरक्षित व अनारक्षित दोनों वर्ग के अभ्यर्थी निराश हैं। वहीं अब इस मामले में सुनवाई के लिए दिवाली के बाद 11 नवंबर की तिथि लगी है। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि नई तिथि को उनको न्याय मिलेगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि आज 40वें नंबर पर हमारा केस लगा था। अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को केस के संबंध में अवगत कराया, तो उन्होंने अगली डेट पर मामले को सुने जाने को कहा है। वहीं सुनवाई नहीं होने से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हताश और निराश है। बता दें की मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच के 13 अगस्त के आदेश पर नाै सितंबर को सुनवाई के बाद रोक लगा दी थी। 23 सितंबर को सुनवाई की डेट लगी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद मामले में अगली तारीख 15 अक्तूबर लगी थी। इससे पहले 13 अगस्त को लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले को अनारक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाैती

सड़क के किनारे मिली युवक की लाश पुलिस दुर्घटना बता रही तो ग्रामीण जता रहे है हत्या की संभावना

Image
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर रोड पर चकबसेहूं गांव के समीप 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई।12 घंटे बाद युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को सड़क दुर्घटना मान कर चल रही है, हालांकि ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। बताते चलें कि गोपीगंज-मिर्जापुर मार्ग पर बड़ी संख्या में बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन होता है। मंगलवार को भोर में ग्रामीण टहलने निकले तो चकबसेहूं गांव के समीप एक 25 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे मिला। जिसे देख वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास करती रही, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शाम होने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। कहा कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में शव किनारे ही होता, लेकिन वह करीब छह फीट दूर घास-फूंस के किनारे मिला। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने