गुरूजनों अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को देकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है- गिरीश चन्द यादव




जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षक गुरुजनों का सम्मान वृहद पैमाने पर करते हुए लगभग तीन सौ शिक्षको को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे गुरुजनों का जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षक के रूप में देकर समाज के लाखों छात्रों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जिनके द्वारा शिक्षित किए गए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
गुरुश्रेष्ठ सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथि सेवानिवृत शिक्षक पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डाॅ टी डी सिंह जी , रमाकांत पाठक, जयनाथ मौर्य, डॉ प्रेम चन्द विश्वकर्मा,जनार्दन प्रसाद अस्थाना , श्रीमती कनक सिंह ,लालता प्रसाद, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह व गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा व शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलित व पुष्पांजन करके किया गया। 
तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा मंचासीन गुरुजनों का माल्यार्पण ,अंगवस्त्रम एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। 
इसके पश्चात मंत्री द्वारा सभागार में उपस्थित सभी गुरुजनों के पास जाकर साल व मां सरस्वती की प्रतिमा वाला स्मृति चिन्ह भेटकर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु श्रेष्ठ सम्मान समारोह में तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति डॉ रामावतार सिंह ने शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसी काम में टीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान इससे पहले कभी नहीं हुआ था इस कार्यक्रम को करने के लिए मंत्री जी को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। और कहा कि मैं मंत्री जी को पिछले कई वर्षों से जानता हूं जिस तरह से आपने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी विचारधारा पर अडिग रहे और आज एक विकासशील और कर्मशील मंत्री के रूप में पूरे प्रदेश में स्थापित हैं। जनपद में जिस तरह से विकास का कार्य कर रहे हैं उसे हम सब आल्हादित हैं हम सभी गुरुजनों का आशीर्वाद है कि आप आगे भी इस तरह कार्य करते रहें। 
कार्यक्रम को सेवानिवृत शिक्षक जनार्दन प्रसाद अस्थाना जी व सेवानिवृत शिक्षक रमाशंकर पाठक जी , डा. टी डी सिंह जी , श्रीमती कनक सिंह जी व जयनाथ मौर्या जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग सेवानिवृत शिक्षक डॉक्टर प्रेमचंद विश्वकर्मा जी ने किया। 
कार्यक्रम के अंत में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव  ने सभी आए हुए गुरूजनो के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करता रहूंगा आप सबके आशीर्वाद से नव ऊर्जा का संचार और संबल प्राप्त होता है मंत्री जी ने सभी गुरुजनों को आश्वस्त किया कि आपको कभी भी मेरी आवश्यकता हो तो मेरे पास आने की आवश्यकता नहीं है आप मुझे फोन कीजिएगा मैं आपके पास स्वयं पहुचुगा।
इस अवसर पर मंत्री जी अपने राजनैतिक गुरू पुर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी को साल व मां सरस्वती जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डा. अवनीश सिंह जी ने किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा निवृत शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह सैन्य विभाग, डा अशोक रघुवंशी जी,प्रताप नारायण गुप्ता, डा. शारदा प्रसाद सिंह, डा. सतेन्द्र सिंह जी मेहरावा, नन्दलाल सिंह,  डा. उमादत्त , डा.आर पी सिंह , अखिलेश श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार पाण्डे , मोखन राम, नखलेश प्रजापति, देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव , सुभाष सिंह अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार