बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जीवन पर्यंत पीडीए समाज के लिए लड़ते हुए हो गए शहीद:-राकेश मौर्य

जौनपुर। ज़िला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में ज़िला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में भारत लेनिन महान क्रांतिकारी नेता स्व. बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 50 वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन और विचारों पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जैसी शख्शियतें विरले ही पैदा होती है जो अपने संघर्षों से इतिहास लिखने का काम करते हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि  बाबू जगदेव प्रसाद ने शोषितों वंचितों पीड़ितों पीडीए समाज के हक अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ते हुए शहीद हो गए।

उन्होंने मैला ढोने की कुप्रथा सहित कई अन्य सामंती कुप्रथा को अपने संघर्ष से समाप्त कराया।आज उन्ही विचारधारा को पीडीए विचारधारा के तहत समाजवादी पार्टी और हमसबके नेता अखिलेश यादव जी आगे बढ़ा रहे है।बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की विचारों पर ही चलकर हम 2027 की लड़ाई जितने में सफल होंगे।ऐसे महामानव को मैं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमे क्रांतिकारी नेता बाबू जगदेव सिंह प्रसाद कुशवाहा के आदर्शों पर चलकर आज की भाजपा की सामंती सरकार उनके विध्वंसक विचारों से लड़ना चाहिए।

गोष्ठी को वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, सयुस के प्रदेश महासचिव शैलेश यादव, जयहिंद यादव, राजन यादव, डा. जितेंद्र यादव, राजदेव पाल, श्यामबहादुर पाल, दीनानाथ सिंह, मालती निषाद, सुरेश यादव, राहुल त्रिपाठी, अशोक निषाद, वीरेंद्र यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, नंदलाल यादव, रामू मौर्य एडवोकेट, बरसातू राम एडवोकेट, श्याम नारायण बिंद, हरिश्चंद्र प्रभाकर, मनोज कुमार मौर्य, अशोक यादव सहित अन्य सपाजनों ने संबोधित किया।गोष्ठी में वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, डा.शबनम नाज़, ज़िला सचिव गुलाब यादव रीठी, दिलीप प्रजापति, अशोक नायक, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, देवा यादव, सुक्खू राम, अजय त्रिपाठी, अजय मौर्य, सैयद अबूजर, अरविंद यादव, शुभम यादव, धर्मेंद्र यादव, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस