बेगुनाह मारेगये नीतेश मौर्य के परिजनो से मिले सांसद बाबूसिंह कुशवाहा,न्याय दिलाने का दिया भरोसा, सरकार को कटघरे में किया खड़ा



जौनपुर। सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा जनपद प्रवास के दौरान विगत दिवस शुक्रवार  को देर रात वाराणसी स्थित शिवपुर निवासी नीतेश मौर्य की हत्या की खबर मिलने पर शोक संवेदना व्यक्त करने मृतक नीतेश के घर पहुंचे और मृतक के परिवार से मिलकर घटना का सच जाना और पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग उठाया है।
मृतक की मां ममता देवी ने सांसद को बताया कि विगत शुक्रवार को रात लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस के साथ संजय गौड़ नामक व्यक्ति आया था। पहले मुझसे मेरे बेटे के बारे में पूंछा हमने इनकार किया तो हमको भद्दी भद्दी गालियां दी। हमारा लड़का नीतेश घर से निकल कर भागा तो कुछ दूर बगीचे में उसका गला काटकर और पैर काटकर हत्या कर दिया गया फिर उसे जला दिया गया। पुलिस हमारे पुत्र पर लड़की भगाने का आरोप लगा रही थी। मृतक की मां ने सीधे आरोप लगाया कि पुलिस की देखरेख में नीतेश की हत्या की गई है। भाजपा के स्थानीय विधायक जिनका कुछ ही दूरी पर कार्यालय है एक बार भी हमारी पीड़ा सुनने नहीं आये है।
पूरी घटना की कहांनी सुनने के बाद सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि हम आपके साथ खड़े है हम प्रयास करेंगे कि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके। इस संदर्भ में सच खबरें से बात करते हुए सांसद जौनपुर ने कहा कि यूपी में लगता है कानून का राज खत्म हो गया है। निरीह और बेगुनाह लोगो की हत्यायें हो रही है। उन्होंने कहा नीतेश मौर्य की हत्या के समय पुलिस की मौजूदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि पुलिस ने खुद नीतेश मौर्य की हत्या करवाई है।
उन्होंने नीतेश मौर्य हत्याकांड के जरिए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है आम जनमानस गरीब लाचार एक दम सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा सरकार कानून के राज को स्थापित करने का दम्भ तो भर रही है लेकिन नीतेश मौर्य हत्याकांड की कहांनी उसके दावे की हवा निकाल रही है। उनका तो यह भी कहना है कि पीडीए को जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।उनकी हत्याएं करायी जा रही है। इसके खिलाफ अब पीडीए को संघर्ष करने की जरूरत है तभी वह सुरक्षित रह सकेगा। सांसद के साथ जन अधिकार पार्टी के बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची