कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के स्नेह ने बनाया सांसद:- बाबूसिंह कुशवाहा


कार्यकर्ता ही ताकत और हिम्मत:- शैलेंद्र यादव ललई

कार्यकर्ता एकजुट तो विजय निश्चित:- राकेश मौर्य

जौनपुर। समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा इकाई द्वारा कार्यकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह गुलाबी देवी महाविद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा तथा, विशिष्ट अतिथि गण क्रमश: पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई तथा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान ने किया तथा संचालन समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने ऐतिहासिक सम्मान से  अभिभूत होकर कहा कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के अपार स्नेह के कारण मुझे सांसद बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
अब मुझे जौनपुर की जनता का सेवा का अवसर जो मिला है मैं पूरी ईमानदारी से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर उनके द्वारा दिए गए अपार स्नेह और समर्थन का हर संभव प्रयास करूंगा कि मेरे द्वारा हमारे क्षेत्र की जनता का और पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सदैव सर्वोपरि रहेगा। मैं जौनपुर के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगा।
विशिष्ट अतिथि कार्यकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत और हिम्मत है कार्यकर्ताओं की बदौलत बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है मैं सदर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का और आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं की आने वाले 2027 के विधानसभा के चुनाव में इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार में पीडीए के अधिकार वाली समाजवादी सरकार बनेगी।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की ताकत कार्यकर्ता ही होते हैं, कार्यकर्ता की एकजुटता से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए विचारधारा ने 85 परसेंट को एक सूत्र में बांधने का काम किया आज सांप्रदायिक ताकतें बड़ी साजिश कर रही है, हमें उनकी साजिशों को एकजुट होकर नाकाम करना है, और 2027 में पीडीए विचारधारा वाली समाजवादी सरकार का गठन करना है।
2027 के मिशन के फतह के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लग जाए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सांसद बाबूसिंह कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि गण पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई एवं सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य को बुके देकर कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान एवं विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि गण पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं वरिष्ठ सपा नेता लालचंद यादव लाले का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर के सम्मान किया।
सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, सुशील दुबे, अमित यादव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह, डा.जितेंद्र यादव, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, गुलाब यादव, डा. ग्यासुद्दीन प्रधान, अजय विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख मोहम्मद अनस खान, कलीम अहमद, श्याम नारायण बिंद, राजबहादुर यादव, विधानसभा महासचिव कमाल आज़मी, अल्मास सिद्दीकी, अनिल यादव, कृष्ण कुमार यादव, जगदीश (गप्पू) मौर्य, संजीव साहू, संतोष मौर्य मुन्ना, राजनाथ यादव, राजेश यादव, कृपाशंकर यादव, रामलले यादव, डा रामलगन यादव, राणाशंकर यादव, डा राजबहादुर यादव, डा लालबहादुर यादव, दीपक विश्वकर्मा,  मतलूब प्रधान, रिजवान अहमद, सीमा खान, सोनी यादव, सोनी सेठ, शबीना बेगम, रेनू गौतम, प्रदीप, यादव, कन्हैया, यादव, आलोक कुमार यादव, सतेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव,   सरोज यादव, रामासरे प्रधान, मंजय कन्नौजिया, जुबैर अंसारी, हफीज शाह, शकील मंसूरी, दारा चौहान, कमालुद्दीन अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, सतेंद्र यादव विक्की, भान यादव, अरविंद यादव, विजय यादव, रमेश मौर्य, रामकेश बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, गुलाब यादव, रमेश बिंद, हिसामुद्दीन, कमलेश यादव, गोविंद यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने किया।
अतिथियों सहित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार, पूर्व सदर विधायक मोहम्मद अरशद खान ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार