सेवा पखवाड़ा के तहत आत्म निर्भर भारत' विषय पर भाषण प्रतियोगिता अयोजित


जौनपुर। गांधी जी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में दिनांक 27 सितंबर 2024 को 'आत्मनिर्भर भारत' पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यधिक बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।अनेक छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया ।
निर्णायक मंडल ने अभ्यर्थियों के भाषण का मूल्यांकन किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार यादव, द्वितीय स्थान रामआश्रय बिंद तथा तृतीय स्थान पर अमर यादव रहे । इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह विशेन, डॉ वंदना तिवारी, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार यादव, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, प्रीतेश सिंह व छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह,  संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील