पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा गला दबाकर की गई थी महिला की हत्या, तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज



जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को पेड़ लटकता युवती का शव मिला था। उसकी पहचान मऊ की अंजली साहनी के रूप में हुई है। उसकी पहचान आधार कार्ड के जरिये हुई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के आदमपुर गांव में बीते शुक्रवार को 21 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। सोमवार को युवती की पहचान हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर से नौकरी करने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह जौनपुर पहुंची जहां पर सदर अस्पताल के पास एक धर्मशाला में रुकी। पुलिस की मानें तो धर्मशाला में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोगों ने युवती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार की रात ही शव को आदमपुर स्थित एक बगीचे में ले जाकर रस्सी से लटका दिया था। जिस प्रकार घटनास्थल पर शव लटका था उससे पुलिस का संदेह बढ़ गया। पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला आया है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो पाई है। अभी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार