विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची में कुलपति प्रो. वंदना सिंह सहित दो शिक्षक शामिल



 जौनपुर।  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारीहुई  विश्व के शीर्ष 2% प्रभावशाली वैज्ञानिकोंकी सूची में सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेशयादव और डॉ. सुधीर उपाध्याय नाम है इस सूची मेंजौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह को इस बार पुनः विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूचीमें जगह मिली है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयद्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2%प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची 2024 में उनकानाम शामिल हुआ है. कुलपति प्रो. वंदना सिंह के साथ ही  रज्जू भैय्या संस्थान के  रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेश यादव और पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. सुधीर उपाध्याय भी इस सूची में शामिल है.  प्रोफेसर वंदना सिंह ने पॉलीमर एवं बायोपॉलीमर नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विशेष रूप से पॉलिसैकेराइड आधारित नैनो पदार्थ पर संश्लेषण,वर्णन और अनुप्रयोगों में सराहनीयशोध कार्य रहा है. प्रो. सिंह को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और फैलोशिप प्राप्त हुईहै. एडवांस्ड मटेरियल लेटेस्ट पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च वैज्ञानिकपुरस्कार एएमएल मेडल भी मिल चुका है. प्रोफेसर वंदना सिंह को विभिन्न संस्थाओं से कईअनुसंधान परियोजनाएं भी मिली है. अभी तक 29 विद्यार्थियों का पीएचडी मेंमार्गदर्शन किया है. वर्तमान में तीन छात्रों का शोध निर्देशन कर रही है. पूर्वांचलविश्वविद्यालय में कुलपति पद के पहले वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रसायन विभागकी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रही. रज्जू भैय्या संस्थान के  रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉमिथिलेश यादव के अभी  तक  70 शोध पत्रों को अंतरराष्ट्रीय जर्नल्समें प्रकाशित कर  चुके  हैं . उन्होंने शोध कार्य के अलावाभी कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उन्होंने एमडीपीआई में "पॉलिमर" जर्नल के संपादक के रूप में कार्य कियाहै और वर्तमान में वे पैकेजिंग क्षेत्र में बायोपॉलीमर नैनो कंपोजिट पर शोध कर रहेहैं. डॉ यादव आजकल तीन  प्रोजेक्ट  यूजीसी-स्टार्ट अप अनुदान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग,यूपी सरकार से यूपीसीएसटी अनुदान, और उच्च शिक्षाविभाग से सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पर  कार्य  कर  रहें  हैं, जिसकी  कुल  अनुदान राशि 30 लाख की है। पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुधीर उपाध्याय केअंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च कोटि  के  90 शोध पत्र स्कोपस  में प्रकाशित है, तथागूगल स्कालर साइटेशन तीन हजार से भी अधिक है.  उनकी तीन पुस्तकों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीयलेख भी प्रकाशित है.   डॉ.सुधीर उपाध्याय  को उनके उत्कृष्टशोध एवं वैज्ञानिक व्याख्यान के आधार पर विजिटिंग प्रोफेसर का सम्मान रूस कीसाउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी रोस्तोव ऑन-डॉन से मिला है.इस उपलब्धि पर कुलसचिव  महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षानियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव दीपक सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो.राजेश शर्मा.  प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह समेत अन्य ने बधाई दी है.

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार