अशोका इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रिकल कैड डिजाईनिंग पर आयोजित कार्यशाला का समापन
इलेक्ट्रिल डिस्ट्रीब्युशन की ड्रइंग एवं पैनल डिजाईनिंग पर आयोजित हुई कार्यशाला
अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में इलेक्ट्रिªकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अयोजित इलेक्ट्रिªकल कैड डिजाईनिंग पर छह दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ । कार्यषाला में ट्रेनिंग के लिए स्कारटेक इंडिया प्रा0 लि0 से ट्रेनर आकाश श्रीवास्तव का स्वागत विभागाध्यक्ष ई0 सोमेन्द्र बनर्जी ने किया । ट्रेनर आकाश श्रीवास्तव ने छात्रों को इंलेक्ट्रिकल कंप्युटर एडेड डिजाईनिंग ( आटो कैड ) एवं सॉफटवेयर की बेसिक जानकारी दी ,प्रोजेक्ट बेसिक और उसके उपयोग के बारे में समझाया एवं सेमेटिक जिसमें सिंगल फेस एवं ट्रिपल फेस वायरिंग टू प्वाइंट कनेक्शन की बारीकियों के बारे में बताया । सिमेटिक एडिटिंग में वायरिंग के दौरान लगाए जाने वाले वायर के कलर कोड को समझाया एवं एमसीबी ,स्विच ,सेलेक्टर स्विच एवं विभिन्न प्रकार के स्विचों के विषय में बताया कार्यशाला के अंतिम दिन पैनल ले आउट में किसी भी डिजाईन को इंपोर्ट करना जिससे किसी भी बडे प्रोजेक्ट जैसे रियल स्टेट , कल कारखाने, विश्वविद्यालय महाविद्यालयों के अंदर इलेक्ट्रिक सप्लाई से लेकर उनकी वायरिंग के लिए महत्वर्पूण डिजाईन तैयार करना जिससे लंबे समय तक सुरक्षित तरीके से इसके काम करने की क्षमता को विकसित किया जा सके।
कार्यशाला के समापन पर संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ,डा0 अमित मौर्य मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य और डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्वत ने कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विभागाध्यक्ष सोमेन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथि का स्मृति चिहृन भेंटकर सम्मानित किया । कार्यशाला के संयोजक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अविनाश प्रसाद सहित शिक्षक ई0 एसएन सिंह ,ई0 सज्जाद अली ,ई0 मनु कुमार सिंह , ई0 संदीप सिंह , ई0 सुरेन्द्र कुशवाहा आयोजन मण्डल से छात्र सदस्य सूरज चौहान और प्रियांशु उपाध्याय ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण योगदान किया ।
Comments
Post a Comment