मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी रहा विजेता और जौनपुर रहा उपविजेता
जौनपुर। माध्यमिक स्तर की मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड पर जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार एवं विधालय के प्रबंधक डा अब्दुल कादिर खान के संरक्षण में किया गया जिसका शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित कर राजेश कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राकेश कुमार मंडलीय क्रीड़ा सचिव वाराणसी तथा अतुल सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर, निखिल सिंह जिला क्रीड़ा सचिव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान के द्वारा स्वागतीय उद्बोधन, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। फाइनल मुकाबले में वाराणसी और जौनपुर की टीमों में कांटे की टक्कर हुई जिसमें जौनपुर उपविजेता तथा वाराणसी की टीम विजेता रही l प्रतियोगिता समाप्ति पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा की मोबाइल के गलत उपयोग के कारण बच्चे खेल कूद तथा व्यायाम से दूर होते जा रहे है जिसे दूर कर खेल कूद व्यायाम योग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर करते हुए अपने विद्यालय, प्रदेश, देश का नाम रोशन कर अपना कैरियर भी संवार सकते हैं। उक्त बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कार्तिक राम (शारीरिक शिक्षक यूपी कॉलेज) सोमेश गुप्ता (शारिरिक शिक्षक ग्रामोदय इंटर कॉलेज) बच्चा सिंह( टी डी इंटर कॉलेज) मोहम्मद शरीफ (शारीरिक शिक्षक सर्वोदय इंटर कॉलेज) मो आजम खान( शारीरिक शिक्षक मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में रहमतुल्लाह ने रेफरी की भूमिका निभाई, मंच का संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया l इस अवसर पर विद्यालय के सादात रुश्दी,अनवर अल्वी,सुशील सिंह,अनुपम सिंह,शहजाद, शाहिद अलीम, तंजील, मो अहमद, जैस, सलमान, सलाहुद्दीन, ज़ैद, प्रदीप आदि मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment