जानिए आखिर पूर्व विधायक के प्रतिनिधि ने उनके उपर क्यों दर्ज कराई एफआईआर, विवेचना शुरू


जौनपुर। पुलिस पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर  विवेचना शुरू कर दिया है। यह एफआईआर उनके पुराने साथी एवं विधायक काल के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पुत्र फैय्याज अहमद निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय ने तहरीर देकर दर्ज कराया है। खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि विगत 12 सितम्बर की रात लगभग आठ बजे अपने साथी मुकेश पांडेय के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शकर मंडी के निकट दीपक जायसवाल से मिलने गया था। वापस घर लौटते समय जाने से मारने की नीयत दो मोटर साइकिल पर पांच लोगों ने मुझे घेर लिया और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने लगें।
खुर्शीद ने देखा कि मारने पीटने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल है। सभी हमलावरों ने यह कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे और कुछ लिखोगे तो गोली मार दी जाएगी यह कहते हुए खुर्शीद का मोबाइल छीन लिया। हमलावर यह भी कहते हुए गए कि तुम्हें मारने के लिए पूर्व विधायक ने भेजा है। यह कितना सच है जांच का बिषय है। धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्यवाही किया तो अगली बार विधायक जी तुम्हारी हत्या करवा देगें। पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित चार अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम महमूद अंसारी को सौप दिया है। जन मानस के बीच सवाल उठ रहा है कि नदीम जावेद के काफी करीबी रहे खुर्शीद अनवर और विधायक नदीम के बीच एैसी कौन सी बात हो गई कि मामला इस हद तक पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की सत्यता का पता लगाने में जुटी हुई है। अब सच तो विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,