दीवानी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ली शपथ,विकास की प्रतिबद्धता जताई
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बृहस्पतिवार को संघ सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नए पदाधिकारी ने बार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मुख्य अतिथि जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह और राजनाथ, मंत्री रण बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री उस्मान अली, उपमंत्री मंजीत कौर, श्रीप्रकाश यादव, लेखा निरीक्षक राकेश कुमार द्विवेदी और कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार यादव, आरशी, गौरव कुमार शुक्ल, शशांक दुबे, शशिकांत पाल, वैशाली गुप्ता और विवेक कुमार तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर डीपी सिंह, बीडी सिंह, प्रेमनाथ पाठक, रमेश सोलंकी, भूपेश सिंह, मंजू शास्त्री, दिनेश मिश्रा, हिमांशु श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, सीपी दुबे, बृजेश निषाद आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment