कानून और पुलिस का कोई डर नहीं मिठाई लेने के बहाने दुकानदार का चैन छीन कर बदमाश हुए फरार,फंसता देख छोड़ दी मोटरसाइकिल
जौनपुर। जनपद की थाना कोतवाली बदलापुर क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग स्थित ऊदपुर गेल्हवा गांव में बीती रात बुलेट सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट के मालिक के गले से चेन छीन ली। मौके से भाग रहे बदमाशों की बुलेट खींचकर व्यवसायी ने गिरा दिया। बदमाश खुद को घिरता देख बुलेट छोड़कर पैदल भाग निकले।
उदपुर गेल्हवा गांव के पूर्व प्रधान व अंशिका रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र प्रसाद तिवारी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच बुलेट सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बुलेट स्टार्ट कर बैठा था, दूसरा मिठाई लेने की बात कहते हुए दुकान मालिक के पास पहुंचा। व्यवसायी जैसे ही मिठाई का वजन कर रहा था, बदमाश पीछे से चेन छीनकर फरार हुआ।
दुकानदार भी दौड़कर दोनो बदमाशो की बुलेट मोटरसाइकिल खींची और दोनो को मोटरसाइकिल से गिरा दिया बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे। घटना की खबर मिलने पर मौके पर गयी पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर छानबीन की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments
Post a Comment