जानिए रेलवे बोर्ड ने इन पांच ट्रेनो का रूट क्यों किया डायवर्ट, जानें कारण


जौनपुर। जौनपुर के शाहगंज जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते आजमगढ़ के रास्ते शाहगंज मऊ के बीच जाने वाली पांच ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं, दो पैसेंजर ट्रेनें भी शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं।
बलिया से चलने वाली (05167) बलिया-शाहगंज पैसेंजर आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह पैसेंजर ट्रेन आजमगढ़- शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी। शाहगंज से चलने वाली (05168) शाहगंज-बलिया पैसेंजर आजमगढ़ से चलेगी। इसके चलते यह पैसेंजर ट्रेन शाहगंज- आजमगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। आसनसोल से चलने वाली (13509) आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस आजमगढ़ तक ही चलेगी। गोंडा से चलने वाली (13510) गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी। जिसके चलते यह गाड़ी गोंडा-आजमगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। आजमगढ़ से बनकर दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन (12225) कैफियत एक्सप्रेस 23 सितंबर से पांच अक्तूबर तक आजमगढ़ से मऊ, भटनी, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी होकर दिल्ली तक जाएगी। दिल्ली से चलने वाली (12226) कैफियत डाउन 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक दिल्ली से बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, भटनी, मऊ होते हुए आजमगढ़ पहुंचेगी। कैफियत अप और डाउन ट्रेन सरायमीर, खुरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, रुदौली के मध्य निरस्त रहेगी। गोदान एक्सप्रेस मऊ, औड़िहार, जौनपुर होकर चलेगी। साबरमती, सरयू यमुना, उत्सर्ग, गरीब नवाज और ताप्ती गंगा ट्रेन का विभिन्न तारीखों में रेलवे ने रूट डायवर्ट किया है।

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची