विद्यार्थियों को केंद्रीय पुस्तकालय, एकलव्य स्टेडियम में कराया गया भ्रमण
एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल का दीक्षारम्भ कार्यक्रम 2024
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के वित्तीय अध्ययन विभाग में संचालित एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक शनिवार को किया गया। दीक्षारम्भ कार्यक्रम के तहत नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय, एकलव्य स्टेडियम समेत कई विभागों में भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संकाय व विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत करना तथा विभाग के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं वरिष्ठ छात्राओं से परिचय करना था। इस कार्यक्रम के शुरुआत में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का परिचय विभाग के समस्त वरिष्ठ छात्र-छात्राओं से वरिष्ठ छात्र सेजल श्रीवास्तव एवं किशन चौहान के नेतृत्व में कराया गया। तत्पश्चात विभाग के प्राध्यापक प्रो.अजय द्विवेदी, डॉ. आलोक गुप्ता, सुशील कुमार, मो. अबू सालेह, मनोज कुमार त्रिपाठी व यशि सिंह तथा वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में स्थापित विभिन्न संकाय व उपलब्ध सुविधाओं तथा विश्वविद्यालय की अवधारणा को बताया।
तत्पश्चात विभाग के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को दिया। इसके उपरांत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संकाय के अलग-अलग विभागों का भ्रमण कराया गया तथा संकाय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि विभागीय लाइब्रेरी, मीटिंग रूम, ग्रुप डिस्कशन रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, कंप्यूटर लैब व गर्ल्स कॉमन रूम इत्यादि के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में भ्रमण कराया गया, जिसके दौरान उन्हें केंद्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि रीडिंग सेक्शन, प्रियोडिकल, जर्नल सेक्सन, बुक बैंक फैसिलिटी, कंप्यूटर सेंटर, जनरल मेंबरशिप एवं हेरिटेज गैलरी के बारे में डॉ. विद्युत मल एवं डॉ. अवधेश कुमार ने अवगत कराया।
तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं एकलव्य स्टेडियम में पहुंचे । वहां क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 36 इंडोर व आउटडोर गेम्स उपलब्ध हैं, जिससे समय- समय पर आयोजित भी कराया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 5 विश्वविद्यालय के ऐसे छात्र रहे ह जिन्होंने ओलंपिक खेल मे प्रतिभाग किया है इसके बाद उन्होंने ने विश्वविद्यालय का मेजर ध्यानचंद इंदूर स्टेडियम का अवलोकन कराया जहां उन्होंने विश्वविद्यालय कि उपलब्धियों से संभित जानकारी व चित्रों से अवगत कराया। तत्पश्चात भ्रमर दल अमृत सरोवर पहुचा जहां उन्होंने एक पौधा ‘’अपने माँ ’’ के नाम पर लगाया ।
Comments
Post a Comment