पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विधि विधान से पूजे गये भगवान विश्वकर्मा


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वर्कशाप में भव्य विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI  विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सौरभ पाल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह ने  धूप– दीप से भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन- अर्चन किया I इस अवसर पर वर्कशॉप भवन को बहुत भव्यता से सजाया गया था I कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नूपुर गोयल, रसायन विभाग के डॉ रामनरेश यादव, गणित  विभाग के डॉo उदय राज प्रजापति ने छात्रों के साथ आरती एवं हवन में भाग लिया I मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों  डाo नवीन चौरसिया, डॉo शशांक दुबे, डॉo हिमांशु तिवारी, डॉoअंकुश गौरव, डॉo सुबोध कुमार,  डा० हेमंत कुमार सिंह, फोरमैन संतोष उपाध्याय , फोरमैन के० के०मिश्र , मैकेनिक ओम प्रकाश यादव, वेल्डर राकेश कुमार, फिटर ज्ञानचंद, बृजेंद्र सिंह आदि कर्मचारी तथा छात्र अभिभावक श्री अच्छे लाल यादव एवं शोभित श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित थे I  छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पूजा में प्रतिभाग किया तथा बीoटेकo के छात्र प्रतिनिधियों ओम नारायण , कृष्ण चौहान तथा  मैकेनिकल पॉलिटेक्निक के धनंजय चौहान , यश अस्थाना के नेतृत्व में कार्यशाला की सजावट का कार्य किया गया I

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस