जिला जज स्तरीय 45 न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे कौन कहां गया


इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजू भारती ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार जिला जज स्तरीय करीब 45 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण एक जिले से दूसरे में किए गए हैं। इसमें कुछ के उसी जिले में कार्यभार बदले गए हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर अशोक कुमार सिंह को स्पेशल ड्यूटी के तहत अमेठी स्थानांतरित किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर संजय कुमार को औरैया, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मिर्जापुर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को अयोध्या, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट हरदोई अजय कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ, हरिकेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर को महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट बुलंदशहर नियुक्त किया गया है।
वहीं, मो.नसीम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदोई को बुलंदशहर, अजय श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ को विशेष न्यायाधीश आजमगढ़ बनाया गया है। शैलेंद्र निगम विशेष न्यायाधीश आजमगढ़ को विशेष न्यायाधीश रमाबाई नगर, अमित मालवीय विशेष न्यायाधीश रमाबाई नगर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई नियुक्त किया गया है।
पारुल श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आजमगढ़ को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई नगर, चंद्रगुप्त यादव विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, अंजन विशेष न्यायाधीश मिर्जापुर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद बनाया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गुप्ता को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी महराजगंज बनाया गया है। साकिर हुसैन विशेष न्यायाधीश महाराजगंज को अमरोहा स्थानांतरित किया गया है। हेमलता त्यागी विशेष न्यायाधीश को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरोहा बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश रेशमा चौधरी को विशेष न्यायाधीश मुरादाबाद, विशेष न्यायाधीश सियाराम चौरसिया को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद बनाया गया है।
कई न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले
अरुण कुमार राय अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय बहराइच को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट हरिकेश कुमार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट बुलंदशहर, विशेष न्यायाधीश गाजीपुर शक्ति सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर अरविंद मिश्रा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद बनाया गया है।
विशेष न्यायाधीश बरेली अरविंद कुमार यादव को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भदोही असद अहमद हाशमी को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी भदोही बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश भदोही कविता मिश्रा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव ममता सिंह को विशेष न्यायाधीश उप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस