दैवी आपदा से प्रभावित जनपद में 4041 गरीबो को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ, जानिए किस जाति को मिलेगी प्राथमिकता


जौनपुर। जनपद में अब मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, नट, मुसहर, दिव्यांगजन और निराश्रित विधवाओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4041 और जरूरतमंदों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनका सर्वे पूरा कर लिया गया है।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में शासन ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में 4041 गरीबों को आवास देने का लक्ष्य तय किया है। इसमें प्राकृतिक आपदा वर्ग में सामान्य में 555 और अनुसूचित जाति के 388, दिव्यांगजन में सामान्य के 161, अनुसूचित जाति में 420, पति की मृत्यु के बाद 18 से 40 वर्ष की निराश्रित महिलाओं को सामान्य वर्ग में 1328 और अनुसूचित जाति में 695, जबकि 477 मुसहर एवं 17 नट को आवास मुहैया कराया जाएगा। श्रेणी और ब्लॉकवार लाभार्थियों की सूची बीडीओ को उपलब्ध करा दी गई है। सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी जाएगी, ताकि आवास निर्माण के लिए किस्तवार समय से धनराशि आवंटित हो सके। इसके अलावा योजना का लाभ पाने से वंचित अन्य वर्ग के उन पात्र लाभार्थियों को बाद में शामिल किया जाएगा, जिसकी सभी विकास खंडों में सर्वे के माध्यम से सूची तैयार की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार