पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 22 सितम्बर को 10:30 पूर्वान्ह शुरू होगा दीक्षांत समारोह


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28 वां  दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 10:30 पूर्वान्ह से अपराह्न 1 बजे तक होगा. सुबह 10.30 बजे कुलाधिपति/ महामहिम राज्य पाल आनंदीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा, 10.35 बजे से  संगोष्ठी भवन में दीक्षांत शुरू होगा, इस बार विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संबंधी काव्य पाठ की प्रस्तुति भी की जाएगी।
कुलपति प्रो वंदना सिंह अतिथियों  का स्वागत एवं विश्वविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगीं. कार्यक्रम में  राज्यपाल द्वारा क्लिक करके डिजीलॉकर में उपाधियों एवं अंकपत्रों का अपलोड किया जाएगा. इसके बाद  जी द्वारा विशिष्टता  प्राप्त  मेंधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी. कुलाधिपति जी द्वारा डॉ0 आशुतोष तिवारी, मुख्य अतिथि को डी0एस-सी0 की मानद उपाधि से सम्मानित करना।  विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गाँव  तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता तथा खेलों में  प्रथम आने वाले बच्चों  को पुरस्कार वितरण किया जायेगा. राजभवन से प्राप्त पुस्तकें  प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भेंट की जाएगी।इसके बाद कुलाधिपति जी अध्यक्षीय सम्बोधन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची